IND vs AUS: केएल राहुल ने बीच मैच में छोड़ा मैदान, इस खिलाड़ी को करनी पड़ी विकेटकीपिंग, सामने आई बड़ी वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसमें भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला था. पूरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रन पर ही ढेर हो गई थी. और ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा 11वें ओवर में ही 10 विकेट से कर लिया था. ऐसे में आखिरी वनडे दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो जीतेगा वो सीरीज पर कब्जा करेगा. लेकिन तीसरे वनडे में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसमें भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला था. पूरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रन पर ही ढेर हो गई थी. और ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा 11वें ओवर में ही 10 विकेट से कर लिया था. ऐसे में आखिरी वनडे दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो जीतेगा वो सीरीज पर कब्जा करेगा. लेकिन तीसरे वनडे में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया.

 

बीच मैच में राहुल ने छोड़ा मैदान


दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बीच मैच में ही मैदान छोड़कर चले गए. राहुल ने अपने कीपिंग ग्लव्स फेंके और तुरंत मैदान छोड़ चले गए. हालांकि ऐसा क्या हुआ कि राहुल को जाना पड़ा और इसके पीछे क्या वजह थी. अब इसका खुलासा हो चुका है. कहा ये जा रहा है कि, राहुल की तबीयत अचानक खराब हो गई और इसी के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि बाद में राहुल को जैसे ही अच्छा महसूस हुआ वो तुरंत मैदान पर आ गए.

 

इसके अलावा कुछ लोग ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि राहुल को अचानक बाथरूम जाना पड़ा जिसके चलते उन्होंने मैदान छोड़ दिया. ऐसे में राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. कुछ समय तक इशान ने विकेटकीपिंग की.

 

पहले वनडे में टीम को दिलाई थी जीत


पहले मुकाबले में केएल राहुल ही शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया मुकाबले पर कब्जा करने में कामयाब हो पाई थी. राहुल ने उस मैच में 91 गेंद पर 75 रन जड़ टीम को जीत दिलाई थी. दूसरे मुकाबले में भी राहुल के सामने ऐसी ही स्थिति थी लेकिन वो पूरी तरह फेल हो गए थे. टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल से आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि राहुल फिलहाल अपनी फॉर्म की तलाश में हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: बीच मैच में शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक, रोहित भी नहीं कर पाए भरोसा, झल्ला उठा हार्दिक पंड्या, VIDEO

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप को लेकर राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना, कहा- पहले सीरीज तो जीत लो, बदलना तो...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share