World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान

भारतीय टीम ने साल 2024 में केवल 14 पारियों में ही 91 से ऊपर सिक्स लगा दिए. अभी भारत को इस साल सात टेस्ट खेलने हैं. उसके पास 100 टेस्ट छक्के लगाने वाली पहली टीम बनने का मौका रहेगा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

यशस्वी जायसवााल ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाए.

यशस्वी जायसवााल ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाए.

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी.

टीम इंडिया ने लंच से चाय के बीच धमाकेदार रन बरसाकर कई रिकॉर्ड बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. धमाकेदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने साल 2024 में 90 से ऊपर सिक्स लगा दिए. यह टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में  किसी टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2022 में 29 पारियों में 89 छक्के लगाए थे. भारतीय टीम ने साल 2024 में केवल 14 पारियों में ही 91 से ऊपर सिक्स लगा दिए. अभी टीम इंडिया को इस साल सात टेस्ट और खेलने हैं. ऐसे में उसके पास एक कैलेंडर ईयर में 100 टेस्ट छक्के लगाने वाली पहली टीम बनने का मौका रहेगा.

 

इंग्लैंड ने 2022 में भारत को ही पछाड़कर एक साल में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स का रिकॉर्ड बनाया था. टीम इंडिया ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के उड़ाए थे. इसे पीछे छोड़कर इंग्लैंड टॉप पर पहुंचा था. अब भारत ने फिर से ताज अपने नाम कर लिया. कानपुर टेस्ट से पहले भारत के नाम 85 सिक्स थे. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन में छह छक्के लगाए. एक कैलेंडर ईयर में टीम की ओर से सर्वाधिक सिक्स की लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड का नाम है. उसने 2014 में 81 और 2013 में 71 सिक्स लगाए थे. 

 

रोहित-जायसवाल का विस्फोटक आगाज

 

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद रोहित और जायसवाल ने भारत को तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने तीन ओवर में ही 50 रन की साझेदारी की. रोहित ने लगातार दो छक्कों से खाता खोला तो जायसवाल ने लगातार तीन चौके लगाकर पारी शुरू की. इसके बाद तो रनों का ऐसा सैलाब आया जिसमें बांग्लादेश की सारी रणनीतियां बह गईं. रोहित तीन छक्कों से 23 रन बनाने के बाद आउट हुए. जायसवाल ने तूफानी खेल जारी रखा और 31 गेंद में पचासा ठोका. यह भारत के लिए टेस्ट में चौथी सबसे तेज फिफ्टी रही. वे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन हसन महमूद की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी पारी में 12 चौके व दो छक्के शामिल रहे.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने दो छक्‍के लगाकर तोड़ दिया 1948 में बने क्‍लब का दरवाजा, कानपुर टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान ने मचाया हाहाकार
IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश
Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल-अश्विन की लिस्ट में शामिल, टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share