Shubman Gil Duck : बांग्लादेश के सामने चेन्नई के मैदान टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और 34 रन के स्कोर तक ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे. जिसमें रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) का आगाज शानदार नहीं रहा. इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट होते ही शुभमन गिल का नाम विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के एक खराब क्लब में शामिल हो गया है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल नहीं खोल सके खाता
दरअसल, बांग्लादेश के सामने टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. हसन महमूद ने पारी के छठवें ओवर में रोहित शर्मा को सिर्फ छह रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे रोहित 19 गेंदों में एक चौके से छह रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल सात गेंदों में खाता नहीं खोल सके और हसन महमूद के ही सामने अपनी पारी की आठवीं गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन चले गए. शून्य पर आउट होते ही गिल का नाम अब कोहली और द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गया.
राहुल द्रविड़ के क्लब में गिल ने बनाई जगह
भारत के लिए घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बैटर :-
5 - चेतेश्वर पुजारा (70 इनिंग)
4 - दिलीप वेंगसरकर (32 इनिंग)
3 - शुभमन गिल (11 इनिंग)
3 - राहुल द्रविड़ (96 इनिंग)
3 - पॉली उमरीगर (26 इनिंग)
विराट कोहली के साथ जुड़ा गिल का नाम
भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में नंबर तीन पर एक साल के भीतर तीन या उससे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-7 बल्लेबाज :-
मोहिंदर अमरनाथ (1983)
मंसूर अली खान पटौदी (1969)
दिलीप वेंगसरकर (1979)
विनोद कांबली (1994)
विराट कोहली (2021)
शुभमन गिल (2024)
ये भी पढ़ें :-