PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच के बाद से सोशल मीडिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों तरफ आलोचना हो रही है. पाकिस्तान को अपने ही घर में बांग्लादेश के सामने 10 विकेट से पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार मिली. जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश ने पहली बार किसी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को मात दी. इस तरह पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन पर उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अब बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मोहसिन नकवी ने क्या कहा ?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और उसके बाद बांग्लादेश के सामने हार के बाद अब पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से बातचीत में कहा,
समस्या ये है कि चयन समिति के पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कोई पूल नहीं है. मैंने पहले सर्जरी की बात इसलिए की क्योंकि हमें अपनी समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है. लेकिन जब उन्हें हल करने की बात आती है तो हमारे पास कोई मजबूत डेटा नहीं है. पूरा सिस्टम गड़बड़ था और अब हम घरेलू क्रिकेट में चैंपियंस कप टूर्नामेंट लेकर आए हैं. इससे तमाम टैलेंट निकलकर सामने आएगा. जिससे हमारे पास खिलाड़ियों का बेहतर पूल तैयार होगा.
मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम को लेकर आगे कहा,
हमारे पास चैंपियंस कप के दौरान 150 खिलाड़ियों का पूल होगा. लोगों ने कहा कि आज ही सबकुछ कर लो, चार से पांच खिलाड़ियों का गला काट दो और उनसे छुटकारा पा लो. आप किसी को तब तक नहीं हटा सकते हैं, जब तक कि आपके पास उस खिलाड़ी का बेहतरीन विकल्प नहीं होगा.
बता दें कि बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे. जबकि इसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और पाकिस्तान की दूसरी पारी को 146 रन पर हो समेत दिया. जिससे पाकिस्तान टीम को पहले टेस्ट मैच में हार मिली. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब 30 अगस्त से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT