Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, वर्ल्‍ड कप 2023 विनिंग टीम का हिस्‍सा रहे खिलाड़ी को किया बाहर

Australia Champions Trophy 2025 squad announced: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्‍यीय शुरुआती स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस को चोट के बावजूद 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चुना गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप जीत का जश्‍न मनाती हुई.

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान.

चोट के बावजूद पैट कमिंस स्‍क्‍वॉड में शामिल.

हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्‍यीय शुरुआती स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस को चोट के बावजूद 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए  ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चुना गया है. जबकि चोटिल तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया है. मैट शॉर्ट और एरॉन हार्डी को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के लिए नेशनल टीम में शामिल किया गया है. नाथन एलिस ने होबार्ट हरिकेंस को बीबीएल 14 के फाइनल में पहुंचाने के बाद टीम में जगह बनाई है, जो 14 महीने पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम से शॉर्ट और हार्डी के साथ तीन बदलावों में से एक है.

डेविड वॉर्नर (रिटायर), कैमरन ग्रीन (पीठ की सर्जरी) और सीन एबॉट बाहर हैं. पैट कमिंस टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन टूर्नामेंट में उनका खेलना संदिग्ध बना हुआ है, क्योंकि चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान उनके टखने में समस्या थी.  

ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वॉड: पैट कमिंस कप्‍तान, एलेक्‍स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मैक्‍यू शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्नस स्‍टोइनिस और एडम जम्‍पा. 

 

12 फरवरी तक टीम में बदलाव करने की अनुमति

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी थी. टीमों को पहले मैच से एक सप्ताह पहले तक यानी 12 फरवरी तक बदलाव करने की अनुमति है. उसके बाद किसी भी बदलाव के लिए ICC की मंजूरी की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. 

फ्रेजर और एबॉट बाहर

इस समर में खराब प्रदर्शन के बाद जैक फ्रेजर-मैकगर्क टीम में कोई जगह नहीं पाए. तेज गेंदबाज ऑलराउंर सीन एबॉट भी टीम में जगह नहीं बना पाए.हालांकि चयनकर्ताओं ने मिचेल मार्श पर भरोसा बनाए रखा, जो खराब दौर से गुजर रहे हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी एक वनडे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 13 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच खेलेगी. दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी. 

ये भी पढ़ें:

'धोनी की ये हरकत मुझे बिल्कुल पसंद नहीं', रॉबिन उथप्पा का भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उसे आज तक कभी...

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के ये 8 खिलाड़ी आज भी खेल रहे हैं क्रिकेट

BCCI ने इस वजह से इंग्लैंड सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम के भीतर किया शामिल, ये तीन कारण आए सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share