चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए BCCI ने बनाया 'प्लान त्रिमूर्ति', रोहित शर्मा जैसे ही इशारा करेंगे उसी वक्त...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की फाइनल टीम का ऐलान हो चुका है. बुमराह बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह हर्षित राणा आए हैं. जबकि जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की टीम के भीतर एंट्री हुई है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है

बुमराह बाहर हो चुके हैं

बुमराह को हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण ऑफिशियल तौर पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया गया है. भारतीय गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाया जिसके चलते सेलेक्टर्स ने ये मुश्किल फैसला लिया. ऐसे में बुमराह को टीम के भीतर हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है. आठ देशों का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा, जहां मेजबान पाकिस्तान का सामना पहले मैच में न्यूजीलैंड से होगा. इससे पहले, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान लगी चोट से उबरने की चिंताओं के बावजूद बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.

इसके अलावा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टी20 सीरीज में अपनी फिरकी से धमाका करने वाले वरुण चक्रवर्ती को रखा गया है. वरुण ने हाल ही में अपना वनडे डेब्यू भी किया था. लेकिन यहां फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में प्लान त्रिमूर्ति के साथ उतरेगी. 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

रिजर्व: मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल

क्या है प्लान त्रिमूर्ति?

बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है. इसमें मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. सिराज एक तेज गेंदबाज हैं. जबकि शिवम दुबे ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. वहीं जायसवाल का धमाका हम कई बार देख चुके हैं. ऐसे में 15 सदस्यीय टीम में अगर किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो रोहित शर्मा के एक इशारे पर जरूरत के हिसाब से ये तीन खिलाड़ी कभी भी टीम के भीतर आने के लिए तैयार रहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जानें 15 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share