गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को Champions Trophy के बारे में दी चेतावनी, बोले- करो या मरो होगा क्योंकि...

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में अपने खिलाड़ियों को सावधान किया है. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट में हरेक मुकाबला करो या मरो का होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gautam Gambhir in frame

Gautam Gambhir in frame

Highlights:

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपिंयस ट्रॉफी का अभियान शुरू करेगी.

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पहला आईसीसी इवेंट होगा.

भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में अपने खिलाड़ियों को सावधान किया है. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट में हरेक मुकाबला करो या मरो का होता है. यहां पर सिर्फ तीन मैच ही नॉकआउट से पहले मिलते हैं ऐसे में सुस्ती के लिए कोई जगह नहीं. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अभियान शुरू करेगी. उसने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. ऐसे में भारत को सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. 

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पहला आईसीसी इवेंट होगा. 2017 में जब आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तब भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी. गंभीर ने इस बीच आगामी इवेंट के बारे में बीसीसीआई नमन अवार्ड्स में कहा ‘50 ओवर के विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है. लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा क्योंकि आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते. इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे.'

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या कहा

 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप में आखिरी आईसीसी इवेंट जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता था. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, जैसा कि हम जानते हैं आईसीसी ट्रॉफी अब हर साल होती है. इसलिए आपके पास पीछे हटने का समय नहीं है. आप हमेशा उस चुनौती के लिए तैयार रहना चाहते हैं. हमने हाल ही में टी20 विश्व कप जीता जो हमारे लिए शानदार था. अब हम एक और ट्रॉफी जीतने क लिए कोशिश करेंगे. हर कोई अपने तरीके से तैयारी कर रहा है. बहुत से खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, बहुत से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल रहे हैं. इसलिए यह ध्यान केंद्रित करने के बारे में है.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share