भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेल रही है जिसमें पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर रही है. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है. इस बीच मैच में जिस एक भारतीय खिलाड़ी की चर्चा खूब हो रही है वो हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या इस मैच के लिए कलाई पर करोड़ों रुपए की घड़ी पहनकर उतरे. हार्दिक पंड्या ने जिस कंपनी की घड़ी पहनी थी वो रिचर्ड मिली नाम की है.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम के विकेट के दौरान दिखी घड़ी
फैंस की नजर उस वक्त हार्दिक पंड्या की घड़ी पर पड़ी जब उन्होंने बाबर आजम को आउट किया. इस दौरान हार्दिक पंड्या जश्न मनाने लगे. तभी उनकी कलाई पर नारंगी रंग की एक घड़ी दिखी. इस घड़ी की कीमत 3 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए के बीच है. पंड्या की ये घड़ी इसलिए भी खास है क्योंकि ये स्पेशल एडिशन है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई फैंस इसकी कीमत के साथ पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक पंड्याा स्पेशल घड़ी कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनके पास कई लाखों की अलग अलग घड़ियां हैं.
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के 'रॉकस्टार' हैं. अपनी लेम्बोर्गिनी हुराकैन से लेकर वडोदरा में अपने करोड़ों के घर तक, इस दिग्गज बल्लेबाज को आलीशान चीजों से बेहद प्यार है. हालांकि, महंगी घड़ियों के लिए उनका प्यार किसी से कम नहीं है, क्योंकि हम उनके हर सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी कलाई पर हमेशा एक अलग तरह की शानदार घड़ी देखते हैं.
बाबर को बोला टाटा- बाय बाय
दुबई के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान के इमाम उल हक़ और बाबर आजम ओपनिंग करने आए. बाबर और इमाम ने शमी व हर्षित राणा का काफी संभलकर सामना किया. तभी पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो बाबर ने हार्दिक की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया.
पहली गेंद पर चौका खाने के बाद हार्दिक पंड्या ने दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ स्टंप के तरफ फेंकी और बाबर आजम इस गेंद को समझ नहीं सके. जिससे गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर केएल राहुल ने आसान कैच लपका. जिससे बाबर आजम 26 मैच में पांच चौके से 23 रन बनाकर चलते बने. इस तरह पाकिस्तान को 41 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-
'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video
ADVERTISEMENT