पाकिस्तान में बुरी तरह घायल होने वाले रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेंगे या नहीं ? कोच ने दी बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को खुशखबरी मिली और उसकी टीम में शामिल दो धाकड़ खिलाड़ी फिट होने की कगार पर आ गए हैं.

Profile

SportsTak

Rachin Ravindra gets hit on the head by ball

पाकिस्तान में गेंद लगने के दौरान रचिन रवींद्र

Highlights:

न्यूजीलैंड की टली आफत

रचिन रवींद्र पद बड़ी अपडेट

न्यूजीलैंड के कोच ने बताया सब कुछ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को तब बड़ा झटका लगा था. जब पाकिस्तान में ही ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में लाहौर के मैदान में फील्डिंग के दौरान उनके धाकड़ खिलाड़ी रचिन रवींद्र के माथे पर गेंद लगी और खून निकलने लगा था. इसके बाद रवींद्र मैदान से बाहर चले गए थे और उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बड़ी अपडेट दी है. 


रचिन रवींद्र की इंजरी पर बड़ी अपडेट 


रचिन रवींद्र की इंजरी पर अपडेट देते हुए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 

लाहौर में रचिन के माथे पर चोट लग गई थी. लेकिन अब वो ठीक हो रहा है. हम इस समय हेड एसेसमेंट (HIA) प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं. उनको कुछ दिनों से सिर में दर्द बना हुआ है. लेकिन अब वो ठीक हो रहे हैं तो वाकई ये बहुत अच्छी खबर है. उसने आज रात पहली बार कुछ गेंद खेली और ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है. लेकिन उसे मैच फिट होने के लिए अभी कुछ और कदम आगे बढ़ना होगा. 

लॉकी फर्ग्यूसन पर भी मिली जानकारी 


वहीं न्यूजीलैंड के लिए 150 के करीब रफ्तार से तेज गेंदबाज करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन दुबई में होने वाले आईएलटी20 के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे. उनको लेकर गैरी स्टीड ने पाकिस्तान के काराची मैदान से आगे कहा, 

फर्ग्यूसन अच्छी तरह से वापसी कर रहे हैं और यहां आकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. इस ट्रेनिंग सेशन में उनकी इंटेंसिटी को और बढ़ाया गया था. वो जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं. मैं निश्चित रूप से अगले दो मैचों में उसे खेलते हुए देखना चाहता हूं. 

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान में दमदार आगाज 


न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान के सरजमीं पर विजयीक्रम जारी कर दिया है. ट्राई नेशन सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और उसके बाद साउथ अफ्रीका को हराया. जबकि फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को कीवी टीम पाकिस्तान के सामने कराची में जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जाना चाहेगी. इस मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम फिर से 19 फरवरी को पाकिस्तान के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, तब तक शायद रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्यूसन टीम में वापसी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को याद नहीं आई टी20 वर्ल्ड कप जीत, पंत और राहुल भी भूले सबकुछ, कोह

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share