Ranji Trophy में 7 मैच में लिए 50 विकेट, अब Duleep Trophy के लिए सेलेक्शन नहीं, पूछा- क्या पहले कभी ऐसा हुआ

ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के लिए साउथ जोन टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा जताई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के लिए साउथ जोन टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जलज सक्सेना ने पूछा कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए मगर फिर भी उनका सेलेक्शन नहीं हुआ, क्या पहले भी ऐसा हो चुका है. जलज सक्सेना अभी घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं. इससे पहले वे मध्य प्रदेश की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में सात मैच खेले थे और 50 विकेट चटकाए थे. वे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे.

 

जलज ने ट्वीट किया, 'रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप)में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया. क्या आप देखकर बता सकते हैं कि क्या भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी ऐसा हुआ है. केवल जानना चाहता हूं. किसी को दोष नहीं दे रहा.' जलज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में सात मैच के 13 पारियों में 19.26 की औसत और 41.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 विकेट लिए. 36 रन पर आठ विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था. उन्होंने पिछले सीजन में एक बार एक पारी में चार विकेट और छह बार पांच विकेट लेने का कमाल किया था.

 

 

लगातार घरेलू क्रिकेट में धूम मचाए हुए हैं जलज


जलज लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. वे 2005 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. अभी तक 133 मैच में 410 विकेट ले चुके हैं. साथ ही 6567 रन भी बना चुके हैं. वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ऊपर विकेट लिए हैं और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके अलावा लाला अमरनाथ, सीके नायडू, कपिल देव जैसे दिग्गज इस लिस्ट में आते हैं. जलज इकलौते भारतीय ऑलराउंडर हैं जो आज तक भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं.

 

जलज 2005 से 2015 तक एमपी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेले. 2016 से वे केरल के साथ हैं. वे आईपीए में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के साथ रहे मगर केवल एक ही मैच उन्हें खेलने को मिला. यह मुकाबला आईपीएल 2021 में दिल्ली के लिए मिला था.

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को ख्वाजा ने शतक से दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की दमदार वापसी
Ashes 2023, Stuart Broad, Video : 10 सालों से वॉर्नर पर हावी ब्रॉड, 15वीं बार किया शिकार, गोल्डन डक से लाबुशेन के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

INDvsWI: टीम इंडिया में केवल एक खिलाड़ी की जगह कटघरे में, जाना पड़ सकता है बाहर, 2 युवा जगह भरने के दावेदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share