Ben Stokes भारत से करारी शिकस्त मिलते ही DRS पर बरसे, मैच रेफरी से उलझे, बोले- क्रिकेट से खत्म कर दो यह नियम

राजकोट टेस्ट में कई फैसले बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ गए. इनमें जैक क्रॉली का दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू शामिल रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम ने राजकोट टेस्ट के बाद मैच रेफरी से डीआरएस पर बात की.

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम ने राजकोट टेस्ट के बाद मैच रेफरी से डीआरएस पर बात की.

Highlights:

इंग्लैंड की दूसरी पारी जैक क्रॉली के एलबीडब्ल्यू पर बेन स्टोक्स ने मैच रेफरी से सवाल किया.

विशाखापतनम टेस्ट में जैक क्रॉली के कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा होने पर विवाद हुआ था.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के हाथों राजकोट टेस्ट में हार का ठीकरा अंपायरिंग पर फोड़ा. उन्होंने डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेकर गंभीर सवाल उठाए. इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उन्हें जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम 122 रन पर ढेर हो गई. इससे उन्हें 90 साल की सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. रनों के लिहाज से इंग्लैंड को दूसरी सबसे बड़ी हार मिली. राजकोट जीतकर भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

 

बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट गंवाने के बाद डीआरएस को निशाने पर लिया. मैच खत्म होने के बाद वे और कोच ब्रेंडन मैक्कलम मैच रेफरी जेफ क्रॉ के साथ गंभीरता से बात करते हुए नज़र आए. स्टोक्स ने बताया कि वे जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जैक क्रॉली को एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर सवाल उठा रहे थे. रिप्ले में गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई दिख रही थी लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज आउट दिया गया. इससे पहले इंग्लिश टीम ने विशाखापतनम टेस्ट हारने के बाद भी डीआरएस पर सवाल खडे़ किए थे. तब क्रॉली को कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिए जाने पर विवाद हुआ था.

 

 

स्टोक्स ने बताया मैच रेफरी से क्या बात हुई

 

स्टोक्स ने तीसरा टेस्ट गंवाने के बाद अंपायर्स कॉल को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा, 'हम जैक के डीआरएस को लेकर स्पष्टता चाह रहे थे. गेंद रिप्ले में स्टंप को पूरी तरह मिस कर रही थी. इसलिए जब अंपायर्स कॉल में आउट दिया गया और गेंद स्टंप्स को हिट नहीं कर रही थी तब हम थोड़े हैरान थे. हम हॉकी आई से स्पष्टता चाहते थे. बताया गया कि नंबर्स बता रहे थे कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी लेकिन प्रोजेक्शन गलत था. मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब है. कुछ तो गलत हुआ. मुझे लगता है कि जब जिम्मेदारी संभाल रहे लोग कहते हैं कि कुछ गलत हुआ तो फिर मामला साफ है.'

 

स्टोक्स बोले- हटा दो अंपायर्स कॉल

 

स्टोक्स ने आगे कहा, 'इस मैच में हम तीन अंपायर्स कॉल के गलत तरफ रहे. यह डीआरएस का हिस्सा है. आप या तो सही साइड होते हैं या गलत. बदकिस्मती से हम गलत साइड थे. मैं यह नहीं कह रहा और न ही कहूंगा कि इस कारण से हम हारे क्योंकि 500 रन बहुत होते हैं. आप ऐसी चीज चाहते हैं जो निरंतर रहे. इसलिए जब सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले लोग कहते हैं कि कुछ गलत हुआ तब किसी दूसरे समय कौन कहेगा कि इस बात गलत नहीं हुआ है. अंपायर्स कॉल को लेकर निजी तौर पर मानता हूं कि इसे हटा देना चाहिए. अगर गेंद स्टंप्स को लग रही है तो फिर लग रही. एक समान बात होनी चाहिए.'

 

ये भी पढे़ं

India WTC points Table: टीम इंडिया इंग्लैंड को 434 रन से रौंदने के बाद भी नहीं बन पाई नंबर 1, इस टीम से रह गई पीछे, जानिए कैसे

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में चार सौ के ज्यादा के अंतर से मारी बाजी, टेस्ट में यह हैं भारत की 5 सबसे बड़ी जीत
IND vs ENG: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की कुटाई के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को क्या मैसेज दिया? मैच के बाद किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share