इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़क गए और बीच मैच उन पर चिल्ला पड़े. दरअसल हर्षित राणा की गलती के चलते इंग्लैंड को तोहफे में चार रन मिल गए और यह देखकर रोहित अपना खो बैठे. उन्होंने चिल्लाकर राणा से कहा कि उनका दिमाग किधर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में वनडे डेब्यू करने वाले राणा ने दूसरे मैच में बेवजह का ओवर थ्रो करके इंग्लैंड को चार रन दे दिया. जिसके चलते उन्हें कप्तान की डांट सुननी पड़ी.
ADVERTISEMENT
बात 32वें ओवर की है, जब राणा जॉस बटलर को गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की 5वीं गेंद को बटलर ने डिफेंड किया, जिन्होंने गेंद को उठाया और अनावश्यक ही स्टंप पर फेंक दिया, जबकि उस बटलर क्रीज में ही थे. इस बेवजह के थ्रो को राणा स्टंप पर हिट करने से चूक और गेंद केएल राहुल चकमा देती हुई बाउंड्री तक चली गई. जिसे देख रोहित भड़क गए.
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. बेन डकेट और फिल साल्ट ने मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 81 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को इस मुकाबले से वनडे डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने साल्ट को 26 रन पर आउट कर दिया.इसके बाद रवींद्र जडेजा ने डकेट की पारी को 65 रन पर रोक दिया. हर्षित राणा ने हैरी ब्रूक का 31 रन पर शिकार किया. उन्होंने 31 रन बनाए. कप्तान जो रूट हार्दिक पंड्या के शिकार बने. वह 34 रन पर आउट हुए.
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. विराट कोहली की दूसरे मुकाबले में वापसी हुई. वह यशस्वी जायसवाल की जगह आए. चोट की वजह से कोहली सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर खेले और फिफ्टी लगाई थी. दूसरे वनडे में अय्यर टीम में बने रहे और जायसवाल को बाहर जानापड़ा. वहीं कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT