भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) के हाईवोल्टेज मैच में मौका मिला. इस वर्ल्ड कप में शमी का ये पहला मैच है और उन्होंने इस मौके को भी बखूबी भुनाया. मौका मिलते ही शमी ने भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लिया. उन्होंने 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) को 17 रन पर बोल्ड कर दिया. यंग इस वर्ल्ड कप में शमी के पहले शिकार बने, मगर ओवरऑल वर्ल्ड कप के उनके 32वें शिकार बने.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ शमी ने कुंबले को पीछे छोड़ दिया. शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुंबले के नाम 31 विकेट थे. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ है. दोनों के नाम 44-44 विकेट हैं. शमी ने अपने 32 विकेट महज 12 पारियों में पूरे किए, जबकि कुंबले ने 18 पारियों में 31 विकेट लिए थे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कमाल की शुरुआत
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी. न्यूजीलैंड को 2 झटके महज 19 रन पर ही दे दिए थे. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआत दिलाई. बुमराह ने डेवॉन कॉनवे और विल यंग को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
सिराज-शमी को विकेट
इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद में सिराज ने कॉनवे को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया. कॉनवे 9 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए. इसके बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने विल यंग को बोल्ड कर दिया.