भारत से मिली शिकस्त, अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उठाया प्राइवेट डिनर का लुत्फ, बेंगलुरु से सामने आया Video

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के हाथों अहमदाबाद में हारने के बाद बेंगलुरु पहुंच गई. यहां पर उसके खिलाड़ियों ने 16 अक्टूबर को एक प्राइवेट डिनर किया.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तानी टीम बेंगलुरु में डिनर पर गई.

पाकिस्तानी टीम बेंगलुरु में डिनर पर गई.

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को है.पाकिस्तानी टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और दो हार व एक जीत उसके हिस्से है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को है. भारत के हाथों अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को हार झेलने के एक दिन बाद ही बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु पहुंच गई. अब अगले चार-पांच दिन यहीं पर उसका डेरा है. इस बीच 16 अक्टूबर (सोमवार) को पाकिस्तानी टीम एक प्राइवेट डिनर पर गई. इसमें सभी खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने गार्डन डिनर गया. वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के बाद दूसरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर खाने पर गए हैं. इससे पहले वे हैदराबाद में भी डिनर के लिए गए थे. हालांकि अहमदाबाद में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. अभी तक वे सबसे कम इसी शहर में रहे हैं.

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों के डिनर पर जाने का वीडियो पोस्ट किया गया. एक मिनट पांच सैकंड के वीडियो में सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी बस से रेस्तरां पहुंचते हैं. इनमें हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद हारिस सबसे पहले रेस्तरां में दाखिल होने वाले खिलाड़ी होते हैं. सभी के लिए बुफे स्टाइल में खाना सजाया जाता है. पाकिस्तानी प्लेयर्स की पसंद के हिसाब से बारबेक्यू भी होता है. खाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शेफ और बाकी स्टाफ के साथ फोटो खिंचाते हैं.

 

 

हालांकि पाकिस्तानी प्लेयर्स के रेस्तरां में डिनर पर जाने के वीडियो पर कई पाकिस्तानी फैंस ने ऐतराज जताया. उन्होंने भारत से हारने को लेकर टीम पर तंज कसे. टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी शिकस्त के बाद काफी भला-बुरा सुनना पड़ा था.

 

पाकिस्तान का कैसा है बचा हुआ शेड्यूल

 

पाकिस्तानी टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और दो हार व एक जीत उसके हिस्से है. उसने हैदराबाद में नेदरलैंड्स और श्रीलंका को मात दी थी. वहीं भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम अभी पॉइंट्स टेबल में -0.137 की नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है. बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के बाद उसे अफगानिस्तान से चेन्नई में 23 अक्टूबर को खेलना है. फिर 27 अक्टूबर को चेन्नई में ही साउथ अफ्रीका, 31 अक्टूबर को बांग्लादेश से कोलकाता, 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से बेंगलुरु और 11 नवंबर को इंग्लैंड से कोलकाता में उसके बचे हुए मुकाबले होने हैं.

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli Diet: फिट रहने के लिए किस तरह की डाइट लेते हैं विराट कोहली, इन तीन चीजों से बरतते हैं दूरी
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे

विराट कोहली की वजह से ओलिंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट को मिली जगह!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share