IND vs SL : शुभमन गिल ने बयां किया डेंगू का भयानक अनुभव, बोले- 4 किलो वजन कम हो गया, ईमानदारी से कहूं तो...

शुभमन गिल को वर्ल्ड कप से पहले डेंगू हुआ था. इसकी वजह से वह टीम इंडिया के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी की थी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

शुभमन गिल अभी भारत के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल अभी भारत के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

Highlights:

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 रन की पारी खेली.शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में दो अर्धशतक लगा चुके हैं.

भारतीय ओपनर शुभमन गिल का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. डेंगू होने के बाद उनका वजन घट गया है. शुभमन गिल ने यह बयान वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन की जीत के बाद दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 92 रन की पारी खेली. यह इस वर्ल्ड कप में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. गिल के अलावा विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक बॉलिंग से श्रीलंका 55 रन पर सिमट गया. इससे भारत ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बना ली.

 

गिल ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह अभी तक पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, 'पूरी तरह फिट नहीं हूं. डेंगू के चलते मास और मसल के वजन में चार किलो कमजोर हुआ हूं.' गिल को वर्ल्ड कप से पहले डेंगू हुआ था. इसकी वजह से वह टीम इंडिया के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी की थी. इसके बाद से वह लगातार खेल रहे हैं.

 

बैटिंग को लेकर शुभमन ने क्या कहा

 

गिल ने श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग को लेकर कहा कि बिना इंटेट किए तरीके से खेलना चाहते थे जिससे कि श्रीलंका पर दबाव रहे. उन्होंने कहा, 'कुछ गेंद सीम हो रही थी और मैंने अपने एरिया में आई गेंदों को हिट किया. आप शांत नहीं रह सकते. मैंने गेंदबाजों पर दबाव डालना चाहा. मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर बाकी में मुझे शुरुआत मिली है. हमने स्ट्राइक रोटेट करने का सोचा था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह 400 रन वाली पिच थी. हमने 350 तक जाने के लिए अच्छी बैटिंग की.'

 

गिल ने भारतीय तेज गेंदबाजों को सराहा और कहा, जिस तरह से उन्होंने बॉलिंग की, 'हम लगातार विकेट ले रहे थे. सिराज हमेशा जोश से भरा रहता है. वे जबरदस्त थे. उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया. श्रेयस आज अहम था. उसने बढ़िया बैटिंग की.' 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL : रिकॉर्ड जीत के बाद ये क्या कह बैठे सिराज? मोहम्मद शमी पर सवाल पूछा तो बोले- उनके बारे में बात मत कीजिए
IND vs SL: श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताई शर्मनाक हार की वजह, कहा- पिच तो धीमी लग रही थी लेकिन विराट और शुभमन को...
IND vs SA: श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका को दी खुली चुनौती, कहा- वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share