शुभमन गिल चेन्नई में ही रुके, टीम इंडिया के साथ नहीं आए दिल्ली, क्या अफगानिस्तान से खेल पाएंगे?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले डेंगू हो गया था. इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच भी नहीं खेल पाए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

शुभमन गिल

शुभमन गिल

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला शुभमन गिल के बिना खेला था.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में बीसीसीआई ने बड़ी खबर दी है. यह ओपनर टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आया. शुभमन गिल अभी चेन्नई में ही है. यहीं पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेला था. इसमें वह शामिल नहीं रहे थे. बीसीसीआई मेडिकल अपडेट में कहा गया है कि अब शुभमन का भारत और अफगानिस्तान मैच से भी बाहर रहना तय है. यह मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. वह चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.

 

अफगानिस्तान के बाद भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में है. टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी उस मैच तक यह बल्लेबाज फिट हो जाए. शुभमन इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं. लगातार रन बनाकर वह आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. टॉप रैकिंग पर मौजूद बाबर आजम और उनके बीच काफी कम फासला बचा है.

 

शुभमन को डेंगू हो गया था. हालांकि आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने कहा था गिल के ठीक होने की उम्मीद है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस के समय कहा था कि वह तो आखिरी समय तक गिल के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा था, बदकिस्मती से वह समय पर ठीक नहीं हो पाया. हमने आज सुबह तक उसका इंतजार किया और वह रिकवर नहीं हो सका.

 

 

इससे पहले रोहित ने 7 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘नहीं, यह चिंता की बात नहीं है. मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर वह बीमार है. मैं उसकी परेशानी को महसूस करता हूं. आप जानते हैं, सबसे पहले मैं एक इंसान होने के नाते चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए. वह युवा है और इससे जल्दी उबर जाएंगे.’

 

द्रविड़ ने गिल के बारे में क्या कहा था

 

द्रविड़ ने 6 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, वह तकनीकी रूप से पहले मैच से बाहर नहीं है. मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है और हम कल फैसला लेंगे. वह बीमार है, मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएगा. हमें मेडिकल टीम के अपडेट के लिए इंतजार करना पड़ेगा.’

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने जीत के बाद इशारों में इन दो बल्लेबाजों को दी नसीहत, कर दिया ऐसा कमेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share