EURO 2024: जॉर्जिया ने सबसे बड़ा उलटफेर कर प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, रोनाल्‍डो ने मैच से पहले जिसे अपनी जर्सी दी, उसने ही पुर्तगाल को हराया

EURO 2024: जॉर्जिया ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर यूरो कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. पुर्तगाल ने शुरुआती मिनट में ही पुर्तगाल पर गोल दाग दिया था.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

पुर्तगाल पर जीत का जश्‍न मनाते जॉर्जिया के खिलाड़ी

पुर्तगाल पर जीत का जश्‍न मनाते जॉर्जिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

जॉर्जिया ने पुर्तगाल को हराकर यूरो कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया

जॉर्जिया ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जॉर्जिया ने सबसे बड़ा उलटफेर करके यूरो कप 2024 के प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जॉर्जिया ने क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की पुर्तगाल टीम को धूल चटा दी. मैच से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जॉर्जिया के जिस खिलाड़ी को अपनी जर्सी गिफ्ट की थी, उसने ही पुर्तगाल की हार की कहानी लिखी. जॉर्जिया ने पुर्तगाल को 2-0 से हराया. मैच से पहले रोनाल्‍डो से हुई बातचीत ने ख्विचा कवारात्सखेलिया को इतना प्रेरित किया कि उनकी टीम जॉर्जिया ने यूरो कप का बड़ा उलटफेर कर दिया.

 

रोनाल्डो के फैन जॉर्जिया के सात नंबर जर्सी वाले कवारात्सखेलिया ने मैच से ठीक पहले उनसे बात की थी. उन्हें रोनाल्डो की जर्सी भी तोहफे में मिली. कवारात्सखेलिया ने मैच में पहला गोल दाग दिया. रोनाल्डो अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर पाए हैं. जॉर्जिया को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हाल हाल में ये मैच जीतना था. जॉर्जिया ने उसी अंदाज में मुकाबले में आगाज भी किया. 

 

शुरुआती मिनट में ही बढ़त

 

जॉर्जिया ने 93वें सेकंड में ही बढ़त बना ली थी. जार्जेस एम के पास पर कवारात्सखेलिया ने गेंद गोल के भीतर डाला. दूसरा गोल 57वें मिनट में जॉर्जेस मिकाउतात्जे ने दागा. पुर्तगाल ग्रुप एफ से पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि जॉर्जिया तीसरी बेस्‍ट टीम के रूप में प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची. अब उसका सामना स्पेन से होगा, जबकि पुर्तगाल की टक्कर स्लोवेनिया से होगी.

 

बेल्जियम भी नॉकआउट में

 

एक अन्‍य मैच में बेल्जियम ने यूक्रेन से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जबकि यूक्रेन चार अंक के साथ बाहर होने वाली ग्रुप की पहली टीम बन गई. बेल्जियम का सामना अब सोमवार को डसेलडोर्फ में अंतिम 16 के मुकाबले में फ्रांस से होगा. ग्रुप ई में सभी टीमों के चार अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर रोमानिया शीर्ष, बेल्जियम दूसरे और स्लोवाकिया तीसरे स्थान पर रहा. रोमानिया और स्लोवाकिया का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा .

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG T20 World Cup 2024 Match Today: हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर वेदर और पिच रिपोर्ट तक, यहां जानें भारत- इंग्‍लैंड के सेमीफाइनल की हर एक डिटेल

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में क्‍यों नहीं है रिजर्व डे? IND vs ENG मैच से पहले आईसीसी ने बताई वजह

T20 World Cup 2024: डिविलियर्स-स्‍टेन से लेकर ग्रेम स्मिथ तक, 32 साल बाद साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचते ही झूमे 'जख्‍मी' दिग्‍गज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share