IND vs AFG: भारतीय फैंस को 'डरा' सकती है सुपर 8 से पहले आई ये अपडेट, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर!

IND vs AFG, T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बारबाडोस में 20 जून को सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा. पिच की बात करें तो वो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाली है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बारबाडोस में सुपर 8 का मुकाबला

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच बारबाडोस में सुपर 8 का मुकाबला

Story Highlights:

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्‍तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला

T20 World Cup 2024: अफगानिस्‍तान के स्पिनर बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की चुनौती

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने सुपर 8 अभियान का आगाज करेगी. दोनों के बीच 20 जून को मुकाबला खेला जाएगा. अफगानिस्‍तान से टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने की उम्‍मीद की जा रही है और इस मैच से पहले आई अपडेट भारतीय फैंस को डरा भी सकती है. मैच बारबाडोस में खेला जाना है, जहां रनों की बारिश होती है. यहां विकेट पर थोड़ी हरियाली रहती है. गेंद भी बल्‍ले पर आती है और यहां काफी रन बनते हैं. 

 

इस टूर्नामेंट में भी बारबाडोस में रात में खेले गए मैचों में काफी रन बने हैं, मगर असली दिक्‍कत दिन के मैचों में हैं. मैच सुबह साढ़े दस बजे शुरू होता है. समंदर भी मुश्किल से 500 मीटर ही दूर है. ऐसे में अगर हवा समंदर की तरफ से आती है तो नमी लेकर आएगी. ऐसे में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, मगर विपरीत दिशा में ड्राइ हवा चलती है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए असली समस्‍या पिच है, जो काफी अलग नजर आ रही है. 

 

 

 

पिच पर दो तरह की रोलिंग

 

आमतौर पर अगर 6 या 7 पिच होती है तो वो अलग- अलग नजर आती है. जिस पर थोड़ी हरी घास होगी, थोड़ी काली मिट्टी होगी तो इससे अलग-अलग स्ट्रिप का अंदाजा रहता है, मगर यहां पर पूरा स्‍क्‍वॉयर एक ही रंग में नजर आ रहा है. यानी उसमें अलग अलग स्ट्रिप नजर नहीं आ रही और ब्राउनिश दिख रही है, जो मुश्किल ही होता है. मैच से पहले इस पर दो तरह की रोलिंग भी नजर आई. एक तो आमतौर पर पिच को सीधा रोल किया जाता है, मगर एक साइड में भी रोलिंग की गई है, जो हैरान करने वाली है. इससे घास खत्‍म हो जाती है. 

 

अफगानिस्‍तान के लिए गिफ्ट है ये कंडिशन

 

अफगानिस्‍तान के लिए ये कंडिशन एक तरह से गिफ्ट क‍ी तरह है और वो इसी कंडीशन में खेलना भी चाहेगा, क्‍योंकि इतने सूखे विकेट पर गेंद टर्न होगी. ऐसा भी हो सकता है कि गेंद बल्‍ले पर ना आए. यानी शॉट खेलने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल होगी. ऐसे में अफगानिस्‍तान के स्पिनर का रोल बहुत अहम हो जाएगा. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, नूर अहमद जैसे वर्ल्‍ड क्‍लास स्पिनर हैं. अफगान स्पिनर अगर एक बार हावी हो गए तो पूरे मैच का पासा ही पलट सकते हैं.  ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली कंडिशन होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Haris Rauf Controversy: 'वो भारतीय नहीं, पाकिस्‍तानी ही थे', हारिफ रऊफ की इस हरकत को दिग्‍गज खिलाड़ी ने बताया बेवकूफी, बोले- मैं तो चांटा मार देता

बड़ी खबर: केन विलियमसन ने छोड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी! T20 World Cup 2024 से जल्‍दी बाहर होने के बाद ठुकराया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट

T20 World Cup 2024, Super 8: बांग्‍लादेश को सुपर 8 से पहले करारा झटका, नेपाल के कप्‍तान को 'धक्‍का' मारने पर मैच विनिंग गेंदबाज पर गिरी ICC की गाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share