युवराज सिंह ने IPL 2024 में धूम मचा रहे अपने चेले का नाम टीम इंडिया से काटा, बोले- वह T20 World Cup के लिए तैयार नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर जल्द ही सेलेक्शन मीटिंग होने वाली हैं. इसके लिए कई बड़े सितारे रेस में शामिल हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

युवराज सिंह भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे हैं.

युवराज सिंह भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे हैं.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका-वेस्ट इंडीज की मेजबानी में होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम का ऐलान 1 मई तक हो जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. इसमें सेलेक्शन के लिए युवराज सिंह के दो शिष्य- शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा, दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर का कहना है कि अभिषेक अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है. उन्हें अभी परिपक्व होने में समय लगेगा. अभिषेक आईपीएल 2024 में अभी कमाल कर रहे हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने आठ मैच में 288 रन बनाए हैं.

 

युवराज सिंह ने क्रिकबज़ से बात करते हुए बताया कि क्यों अभिषेक अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम सेलेक्शन से पहले कहा,

 

अभिषेक लगभग वहां पहुंच चुका है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. वर्ल्ड कप के लिए हमें एक अनुभवी टीम चाहिए. निश्चित रूप से कुछ लोग भारत के लिए खेले हैं. वर्ल्ड कप के बाद उसे भारत के लिए खेलने को तैयार रहना चाहिए. उसका ध्यान इसी पर होना चाहिए. अभिषेक के लिए आने वाले छह महीने काफी अहम रहने वाले हैं.

 

युवराज बोले- टीम इंडिया में खेलना है तो बड़े रन बनाओ

 

अभिषेक शर्मा पिछले कुछ समय से युवराज से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं. युवी इस 23 साल के बाएं हाथ के खिलाड़ी की गेंद को हिट करने की क्षमता से काफी प्रभावित है. लेकिन उनका कहना है कि अभिषेक को अगर छाप छोड़नी है तो उन्हें बड़े स्कोर बनाने होंगे. युवराज ने कहा,

 

उसका प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतर है. उसकी स्ट्राइक रेट जबरदस्त है लेकिन बड़े स्कोर नहीं आए. अगर आपको भारतीय टीम के लिए खेलना है तो इस तरह की स्ट्राइक रेट के साथ जरूरी है कि आप बड़े स्कोर बनाए. अच्छी स्ट्राइक रेट जरूरी है लेकिन कुछ बड़ी पारियां जरूरी हैं जिससे तय हो कि आप भारत के लिए खेल सकते हैं.
 

 

'अभिषेक को सीखनी होगी स्ट्राइक रोटेशन'

 

आईपीएल 2024 में अभिषेक ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. उनके नाम 26 सिक्स और 21 चौके हैं. इस बारे में युवराज ने कहा कि उसके पास बड़े शॉट लगाने की क्षमता है और जो वह बड़े छक्के लगा रहा है वह बहुत अच्छे हैं. लेकिन उसे सिंगल लेना और स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा. साथ ही जो बॉलर अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं उनके सामने संभलकर खेलना भी सीखना होगा. 
 

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या T20 World Cup 2024 से बाहर, मोहम्‍मद सिराज-श्रेयस अय्यर को भी नहीं मिली जगह, ऐसी है हरभजन सिंह की चुनी गई भारतीय टीम
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाजों ने नेट्स सेशन में तोड़े इतने महंगे कैमरे, फ्रेंचाइजी ने Video में किया खुलासा
T20 World Cup में भारत नहीं बल्कि इस देश से खेलेगा पृथ्वी शॉ और शिवम दुबे का साथी, मुंबई के क्रिकेटर ने कहा - जिंदगी का सबसे बड़ा मौका...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share