'टीम की बात आएगी तो जान भी दे दी जाएगी', स्टार भारतीय बल्लेबाज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिया जोरदार बयान

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा. यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत ने अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है.

यूएई के हालात में भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब की सबसे बड़ी दावेदार के तौर पर उतरेगी. उसका पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा. यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिताब तक पहुंचने के लिए स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स का खेल भी अहम रहेगा. उन पर मिडिल ऑर्डर का दारोमदार रहेगा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वॉर्म अप मुकाबले में जेमिमा ने बढ़िया खेल दिखाते हुए अर्धशतक लगाया था. ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को आगे भी रहेगी. जेमिमा ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में हालात के हिसाब से खेलेंगी और चीजों को आसान रखने की कोशिश करेंगी.

जेमिमा भारत की ओर से 100 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. इस लिहाज से उनके पास अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने आगामी टूर्नामेंट को लेकर कहा, 'मेरे लिए हालात को समझने और स्थिति के हिसाब से खेलने की बात है. मैं इसे सामान्य रखना चाहती हूं और टीम के जीतने के लिए जो बन पड़ सकता है वह करना है. जब मैं चीजों को इस तरह से देखती हूं तो मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन आता है और इससे मुझे प्रेरणा मिलती है. मेरे लिए जब भी टीम की बात आएगी तो जान भी दे दी जाएगी. इससे मैं ज्यादा जुनूनी, ऊर्जा से लबरेज और उत्साही होती हूं. मैं चाहती हूं कि टीम इंडिया जीते. हम एक यूनिट के तौर पर टीम इंडिया को जिताना चाहते हैं. मुझे इसी नजरिए को बनाए रखना है.'

जेमिमा ने बताया टीम इंडिया में क्या है खास

 

जेमिमा ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप में अप्रॉच को लेकर कहा कि अब महिला क्रिकेट काफी बदल गया है. टीम में काफी अच्छा मिश्रण है. उन्होंने कहा, 'हरेक पीढ़ी में अपनी खूबियां होती हैं और उनके खेलने का तरीका होता है. यह युवा जोश और अनुभव का अच्छा तालमेल है. ऋचा (घोष) और शेफाली (वर्मा) पहले वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं इसलिए हम युवा हैं लेकिन अनुभवहीन नहीं हैं. फिर हमारे पास हरमन और स्मृति (मांधना) हैं जिन्होंने हम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हैं. इन सबके साथ होने से टीम मजबूत होती है. यह टीम स्पेशल है.  इस टीम में एक खास बात है, जीत की ललक है और साथ ही एक ऊर्जा है काफी स्पेशल है. अपने प्रोसेस पर टिके रहने और टीम इंडिया को जिताने में मदद करने का यही सबक लक्ष्य है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share