IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्टूबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच पर हर किसी की नजर है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब सात महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. कोहली और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन 2027 विश्व कप में जगह बनाने की उम्मीद के साथ वे वनडे फॉर्मेट में बने रहे. हर किसी की नजर जहां रविवार को मैदान पर होगी, वहीं आसमान पर भी होगी, क्योंकि इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है. पर्थ का मौसम खेल के दौरान खलल डाल सकता है.
ADVERTISEMENT
रिंकू सिंह ने में ठोका शतक, फर्स्ट क्लास करियर में 8वीं बार लगाया सैकड़ा
मैच के दौरान रुकावट
एक्यूवेदर के अनुसार मैच से पहले दिन शाम को बारिश का अनुमान है और थोड़ी संभावना है कि इससे खेल के दौरान कुछ रुकावट आ सकती है. अभी तक मौसम का पूर्वानुमान खेल के दौरान बादल छाए रहने और धूप निकलने का है, लेकिन बारिश की आशंक कम है. हालांकि अगर रात भर बारिश लंबे समय तक जारी रहती है तो मैच प्रभावित हो सकता है.
पहले मैच के कारण कितनी बारिश का पूर्वानुमान?
स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे मैच शुरू होने से पहले बारिश होने की आशंका है. खेल के दौरान बारिश की आशंका 35 फीसदी से ज़्यादा हो सकती है, जिससे कई बार रुकावटें आ सकती हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बड़ा इम्तिहान
कोहली और रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हुए इस सीरीज़ की प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन मैच अभ्यास की कमी ने उनके फॉर्म को लेकर कुछ संदेह पैदा कर दिया है. कोहली और रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप की उम्मीदें और बढ़ जाएंगी. वरना यह सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है.
ADVERTISEMENT