रोहित-विराट को रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दी बड़ी नसीहत, कहा - भूल जाओ 2027 वर्ल्ड कप और...

विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप भूल जाओ और सिर्फ सीरीज पर फोकस करो.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rohit Sharma (R) and Virat Kohli in frame

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए तैयार

विराट कोहली और रोहित शर्मा को शास्त्री ने दी सलाह

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं. कोहली और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में रहना चाहेंगे और इसके लिए टेस्ट व टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इस बीच दोनों खिलाड़ियों को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 को पहले तो दोनों खिलाड़ियों को भूल जाना चाहिए और सिर्फ वर्तमान पर फोकस करना चाहिए.

रवि शास्त्री ने क्या कहा ?

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

विराट एक चेज मास्टर है और रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बैटर. मेरे ख्याल से इन दोनों में काफी क्रिकेट बाकी है. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप अभी रन के लिए कितने भूखे हैं और कितने फिट हैं. क्या खेल के प्रति आपका पैशन वैसा ही है? इन दोनों खिलाड़ियों का नुभाव काफी काम आने वाला है.

रवि शास्त्री ने क्या सलाह दी ?

रवि शास्त्री ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 के बारे में भूल जाने को लेकर कहा,

मेरे सीधा फंडा है कि एक बार में एक सीरीज पर फोकस करो. बाकी सब कुछ अभी भूल जाओ क्योंकि अभी बहुत लंबा रास्ता बाकी है.

विराट कोहली का वनडे करियर

विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो टीम इंडिया के लिए 302 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम 51 वनडे शतक भी दर्ज हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आरसीबी के लिए आईपीएल खेलेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होगा सीरीज का आगाज ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है. पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में तो अंतिम वनडे मैच सिडनी के मैदान में होगा. तीन वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके

Women World Cup 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड से मैच धुला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share