'रोहित-विराट के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलना मुश्किल होगा', ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने क्यों कहा ऐसा ?

ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक प्रारूप खेलना आसान नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rohit Sharma (R) and Virat Kohli in frame

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

शेन वाटसन ने रोहित और विराट को चेताया

छह महीने बाद क्रिकेट में रोहित-विराट की वापसी

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मार्च माह के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मार्च मे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद रोहित और विराट ने टेस्ट से संन्यास लिया और अब ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने कहा कि रोहित और विराट के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है.

शेन वाटसन ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा,

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक प्रारूप खेलना आसान नहीं है. अगर उनको बेस्ट गेंदबाजों का समान करना है तो अपने कौशल को फिर से परखना होगा. लेकिन आप उनके चैंपियन होने की संभावना को नकार नहीं सकते हैं. विराट और रोहित बिल्कुल ऐसे ही हैं. उन्हें सही तैयारी करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन एक बार जब वे ऐसा कर लेंगे, तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कितने समय बाद वापसी ?

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों ने पिछला वनडे मुकाबला भारत के लिए इसी साल मार्च माह में खेला था. जिसके बाद रोहित और विराट ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके चलते ये दोनों छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली कितने मैच खेलेंगे ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक दो नहीं बल्कि तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है. पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा तो उसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे ऐडिलेड में तो तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. ये तीन वनडे खेलने के बाद रोहित और कोहली वापस आ जाएंगे जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के कोच के बेटे ने उड़ाया धांसू शतक, मुंबई को संकट से उबारा

रोहित-विराट को रवि शास्त्री ने दी बड़ी नसीहत, कहा - 'भूल जाओ 2027 वर्ल्ड कप'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share