IND vs AUS: पहला टी20, पहला टेस्‍ट और अब पहला वनडे, शुभमन गिल की कप्‍तानी पर लगा दाग, विराट कोहली के अनचाहे क्‍लब में की एंट्री

शुभमन गिल ऐसे दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं, जिसने बतौर कप्‍तान अपना पहला टी20, पहला वनडे और पहला टेस्‍ट गंवा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ वनडे में भारत को सात विकेट से हराया.

शुभमन गिल का बतौर कप्‍तान यह पहला वनडे मैच था.

शुभमन गिल ने रविवार (19 अक्टूबर) को टीम इंडिया के वनडे कप्‍तान के रूप में डेब्‍यू किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए बारिश बाधित मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी और फिर डकवर्थ लुईस नियम के तहत निर्धारित 131 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में भी विफल रहा.  इसी के साथ गिल एक अनचाहे क्‍लब में शामिल हो गए. वह विराट कोहली के बाद कप्तान के रूप में पहला टेस्ट, वनडे और टी20 मैच हारने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए हैं. 

रोहित-कोहली के फ्लॉप होने और बारिश के चलते पहला वनडे हारी टीम इंडिया

शुभमन गिल का बतौर कप्‍तान हर फॉर्मेट में पहला मैच

गिल ने पिछले साल छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल कप्तानी में डेब्‍यू किया और भारत उस मैच में 13 रनों से हार गया था. कप्तान के रूप में गिल के पहले टेस्ट में भारत लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहा और बेन स्टोक्स की अगुअई वाली टीम से पांच विकेट से हार गया.

कोहली का बतौर कप्‍तान हर फॉर्मेट में डेब्‍यू मैच

विराट कोहली ने 2 जुलाई 2013 को किंग्स्टन में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत की, लेकिन उस मैच में भारत को 161 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोहली के बतौर कप्‍तान टेस्ट डेब्यू पर भारत दिसंबर 2014 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रनों से हार गया और कप्तान के रूप में उनके पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 जनवरी 2017 को कानपुर के भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

किस भारतीय खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्‍तान डेब्‍यू मैच जीता?


वीरेंद्र सहवाग तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय थे और उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तान के रूप में अपना पहला मैच भी जीता था. एमएस धोनी ने भारतीय कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट और टी20 मैच जीता, लेकिन उनका पहला वनडे मैच ड्रॉ रहा और दूसरे मैच में 2 अक्टूबर 2007 को कोच्चि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित शर्मा का बतौर कप्‍तान डेब्‍यू मैच

रोहित शर्मा को भी भारतीय कप्‍तान के रूप में अपने पहले मैच वनडे मैच में श्रीलंका के हाथों हार मिली थी,लेकिन उन्होंने पहला टेस्ट और पहला टी20 मैच जीता था. सहवाग के अलावा अजिंक्य रहाणे ही एकमात्र अन्य भारतीय थे, जिन्होंने कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट, वनडे और टी20 मैच जीता.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share