IND vs AUS : शुभमन गिल का T20I में क्यों खामोश है बल्ला ? जहीर खान ने बताई बड़ी वजह

IND vs AUS : शुभमन गिल जबसे एक साल बाद टी20 टीम इंडिया में वापस तो आए लेकिन छोटे फॉर्मेट में उनकी फॉर्म अभी तक वापस नहीं आई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज

IND vs AUS : शुभमन गिल टी20 में कर रहे हैं संघर्ष

IND vs AUS : शुभमन गिल जबसे एक साल बाद टी20 टीम इंडिया में वापस आए हैं. तबसे अभी तक खुद को उपयोगी साबित नहीं कर सके हैं. जबकि उनको ओपनिंग का स्थान देने से संजू सैमसन अब प्लेइंग इलेवन तक से बाहर हो गए हैं. ऐसे में शुभमन गिल के T20I फॉर्मेट में खामोश बल्ले को लेकर जहीर खान ने कहा कि वो खुलकर आजादी से नहीं खेल रहे हैं. अगर वो फ्री होकर नहीं खेलेंगे तो उनको समस्या होगी.

शुभमन गिल को लेकर जहीर खान ने क्या कहा ?

शुभमन गिल का बल्ला एशिया कप से खामोश है. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए गिल ने एशिया कप 2025 के सात मैचों में 21.16 की औसत से 127 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. गिल को लेकर जहीर खान ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

चीजें तभी आपके पक्ष में जाती हैं, जब आप आजादी से खेलते हो. आपको खुलकर खेलना चाहिए. मेरे ख्याल वो ज्यादा सोच रहे हैं कि कैसे इनिंग को बिल्ड अप करना है या फिर कैसे इनिंग को पेस करना है. इन सब चीजों के चलते वो फ़्लो उनको नहीं मिल पा रहा है. मेरे हिसाब से उनको अपने नैचुरल इंस्टिक्ट पर भरोसा करके वैसे ही खेलना चाहिए. उसे चीज़ों को ज़्यादा जटिल बनाना बंद कर देना चाहिए. उसकी टाइमिंग और टच कमाल का है, इसलिए मुझे लगता है कि वो जल्द ही कोई बड़ा धमाका करने वाला है.

शुभमन गिल का T20I में प्रदर्शन

साल 2024 के बाद शुभमन गिल की साल 2025 में टी20 टीम इंडिया में वापसी हुई. टेस्ट और वनडे टीम इंडिया के कप्तान को टी20 टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया. लेकिन गिल का बल्ला अभी तक इस छोटे फॉर्मेट में खामोश पड़ा हुआ है. गिल को अगर अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बने रहना है तो बल्ले से वापसी करनी होगी. गिल भारत के लिए 31 टी20 मैचों में 762 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया में मौका मिलने के बाद जितेश शर्मा ने दिनेश कार्तिक का क्यों लिया नाम? कहा - जैसे ही पता चला....

हरमनप्रीत ने बनवाया स्‍पेशल टैटू, बोलीं- यह हमेशा के लिए मेरी स्किन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share