Siraj vs Head : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जहां 10 विकेट से हार मिली तो इसके बाद भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ट्रेविस हेड से होने वाले पंगे के लिए सजा मिली. हेड और सिराज दोनों पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया और एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. अब सिराज को सजा दिए जाने से टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हरभजन सिंह खफा नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
सिराज और ट्रेविस हेड को नोकझोंक के लिए सजा दिए जाने पर आईसीसी को सुनाते हुए हरभजन सिंह ने कहा,
मेरे हिसाब से तो आईसीसी अब खिलाड़ियों के प्रति कुछ ज्यादा ही सख्त हो गई है. ये सब चीजें मैदान में होती रहती हैं और इसे भूलकर आगे बढ़ना होता है. खिलाड़ियों ने आपस में बात करके सुलह कर ली थी. लेकिन आईसीसी ने आईसीसी होने के नाते खिलाड़ियों पर एक्शन लिया. चलिए अब आगे बढ़ते हैं और ब्रिसबेन की तरफ देखते हैं. बहुत हो गया है अब सब भूल जाना चाहिए.
सिराज और हेड के बीच क्या हुआ था ?
दरअसल, सिराज ने एडिलेड में ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करके जोश में जश्न मनाया. इस पर हेड ने उनको कुछ कहा तो सिराज ने पवेलियन की तरफ जाने का इशारा कर दिया. इस पर हेड ने बताया कि उन्होंने सिराज को गाली नहीं बल्कि वेल बॉल कहा था. लेकिन सिराज ने बाद में इससे इनकार कर दिया और कहा था कि हेड झूठ बोल रहे हैं. अब आईसीसी ने संज्ञान लेते हुए दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया. जिससे ये मामला ठंडे बस्ते में जा चुका है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-