टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी बेहद ज्यादा खराब गई. विराट के लिए ये दौरा साल 2014 के इंग्लैंड दौरे जैसा था. उस दौरान कोहली ने 10 पारी में 13.40 की औसत के साथ कुल 134 रन ठोके थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत 9 पारी में 190 रन के साथ किया है जिसमें उनके नाम एक शतक है. कोहली के लिए ये दौरान इसलिए भी उनके करियर का सबसे खराब दौरा साबित हुआ क्योंकि विराट कोहली हर मौके पर ऑफ स्टम्प की गेंद पर पीछे आउट होते दिखे.
ADVERTISEMENT
कोहली के आंकड़ों की बराबरी कोई भी युवा कर लेगा: भज्जी
इस बीच भारतीय स्पिन लेजेंड हरभजन सिंह ने कोहली के इन आंकड़ों पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कोई भी युवा खिलाड़ी विराट के नंबर्स की बराबरी कर सकता है. साल 2020 से लेकर 2025 तक कोहली ने 36 टेस्ट में 30.72 की औसत के साथ कुल 2028 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम तीन शतक हैं. विराट ने साल 2024 में 11 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने 440 रन बनाए. विराट की औसत 23.15 की रही जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस तरह की औसत कोहली पर काफी ज्यादा भारी पड़ रही है.
भज्जी ने कहा कि 2028 रन बेहद कम हैं. जब मैं ये आंकड़े देखता हूं तो मुझे भी झटका लगता है. अगर किसी युवा खिलाड़ी को ये मौका दिया जाए तो वो भी कोहली के इन आंकड़ों की बराबरी कर लेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-3 से गंवा दी. कंगारुओं ने साल 2015-16 के बाद जाकर बीजीटी पर कब्जा किया. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.
हरभजन सिंह जिन्होंने अपने करियर के कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि वो ये नहीं कह रहे कि कोहली को ड्रॉप कर दो. लेकिन वो चाहते हैं कि ये सीनियर खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले क्योंकि अगली सीरीज टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज है.
हरभजन ने आगे कहा कि, सेलेक्टर्स के लिए ये काफी चैलेंजिंग होगा. लेकिन अब समय आ चुका है कि वो एक्शन लें. मैं यहां किसी भी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करवाना चाहता. लेकिन यहां कोई न कोई तरीका निकालना होगा कि आखिर किसे और कितना ज्यादा मौका देना है क्योंकि भारत में टैलेंटेड खिलाड़ी एक कतार में खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT