IND vs ENG : 'ये बिल्ली और चूहे वाला खेल है', भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में होना हो और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और जैक क्रॉली

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs ENG : ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग ने कही दिलचस्प बात

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है. 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के लिए अब आने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम हो चला है. टीम इंडिया को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा कि इन दोनों टीमों के बीच बिल्कुल चूहे और बिल्ली वाला खेल हो रहा है.

ब्रैड हॉग ने क्या कहा ?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

ये एक तरह से चूहे और बिल्ली वाला गेम है. जब आप इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हैं तो आप अपने तेज गेंदबाजों की एनर्जी बचाकर रखना चाहते हैं. खासकर उस समय जब गेंद सॉफ्ट हो जाती है और बल्लेबाज काफी कंट्रोल में खेल रहे होते हैं. एक गेंदबाज के तौरपर आपको ये सुनिश्चित करना होता है कि आप बल्लेबाज पर तब दबाव बनाए, जब वो डिफेंसिव मोड में हो. आप उन्हें लगातार दौड़ाते रहना चाहते हैं और ये सब कुछ इंटेंट से आता है.

अब दांव पर सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

'शुभमन गिल और गंभीर क्या घबराकर...', मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को सुनाया, कहा - 'हार के बाद सब बदल जाता हैं'

करुण नायर को गौतम गंभीर बाकी दो टेस्ट मैचों में मौका देंगे या नहीं? कोच ने कहा - लॉर्ड्स में वो डबल माइंड के चलते...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share