'करियर का अंत, अब उसे कभी मौका नहीं मिलेगा', चौथे टेस्ट से करुण नायर हुए बाहर तो चौंक गए फैंस, रिएक्शन वायरल

IND VS ENG: करुण नायर को चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया क्योंकि तीन टेस्ट में मौके मिलने के बाद वो खुद को साबित नहीं कर पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स सेशन के दौरान करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर को चौथे टेस्ट में नहीं रखा गया

3 मैचों के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया

IND VS ENG: करुण नायर जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए थे तब उनका सालों पुराना ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, क्रिकेट मुझे एक मौका और दे दो. लेकिन अब लगता है कि करुण नायर को शायद ही कभी मौका मिलेगा. करुण को 6 पारियां मिली लेकिन इसके बावजूद वो इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित नहीं कर पाए. इसका नतीजा ये रहा कि चौथे टेस्ट में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिला. 

ड्यूक्स बॉल निर्माता की बात हुई सच, मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ बैटिंग में हुआ कुछ ऐसा, चौंक गए सब, VIDEO

इसके अलावा चोट के चलते नीतीश रेड्डी और आकाश दीप भी बाहर हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज ने रिप्लेस किया. 6 पारियों में करुण नायर के बल्ले से सबसे ज्यादा 40 रन निकले थे. इस बीच फैंस का रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है क्योंकि 8 साल बाद टेस्ट टीम में एंट्री के बावजूद भी करुण कुछ खास नहीं कर पाए.

फैंस का रिएक्शन वायरल

करुण नायर के बाहर होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक फैन ने कहा कि, भारतीय टीम ने सिर्फ 3 मैच दिए और फिर ड्रॉप कर दिया. वहीं एक और फैन ने कहा कि, ये करुण नायर के टेस्ट करियर का अंत है. मुझे नहीं पता ये कहना कितना सही है. लेकिन उन्हें 6 मौके मिले थे और वो इसका सही फायदा नहीं उठा पाए. उन्हें और ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे. एक और फैन ने कहा कि, करुण नायर के लिए फिर से वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. उन्हें खुद को खुशकिस्मत मानना चाहिए कि उन्हें 3 टेस्ट मिले.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुभमन गिल ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि, मैं थोड़ा कंफ्यूज था. लेकिन टॉस हारकर मैं खुश हूं. पिछले तीन टेस्ट मैचों में जैसा हमने खेला वो शानदार रहा है. कई ऐसे मौके थे जो हमने गंवाए. लेकिन हमने इंग्लैंड के मुकाबले ज्यादा सेशन जीते. सभी तीन टेस्ट धमाकेदार रहे. ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अच्छी लग रही है. हार्ड है पिच. 

गिल ने आगे कहा कि, मैंने टीम के भीतर तीन बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन करुण नायर की जगह पर आए हैं. वहीं अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर ने आकाश दीप और रेड्डी की जगह ली है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share