गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने 23 जुलाई को पहली बार प्रैक्टिस की. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अभ्यास शुरू किया. इस दौरान गंभीर पहली बार हेड कोच की भूमिका में नज़र आए. उन्होंने इस भूमिका के लिए राहुल द्रविड़ की जगह ली है. द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद हट गए थे. गंभीर का कार्यकाल 2027 वर्ल्ड कप तक रहेगा. श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे की सीरीज उनके सामने पहली चुनौती रहेगी.
ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो पोस्ट किया. इसमें गंभीर टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी में आते हैं. सबसे पहले वे शिवम दुबे के साथ बात करते दिखाई देते हैं. इसके बाद संजू सैमसन को वे बैटिंग टिप्स देते हैं. इस वीडियो में बाकी खिलाड़ी बैसिक प्रेक्टिस करते दिखाई दिए. दिलचस्प बात यह रही कि वीडियो में गंभीर एक बार मुस्कुराते हुए दिखते हैं. आमतौर पर नाम के हिसाब से गंभीर दिखाई देने वाले टीम इंडिया के मुख्य कोच का यह रूप ध्यान खींच लेता है.
गंभीर की पहल पर सूर्या बने कप्तान
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पुर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी. उन्हें कप्तान बनाने में गंभीर का अहम रोल रहा. दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले हैं. जब गंभीर इस टीम के कप्तान थे तब सूर्या उपकप्तान की भूमिका में थे. सूर्या ने कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या को पछाड़ा. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान थे. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से वर्ल्ड कप 2023 तक वे ही इस फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व कर रहे थे.
गंभीर पहली बार कोच की भूमिका में दिख रहे
गंभीर पहली बार कोच की भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल में वे लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में मेंटॉर की भूमिका में थे. इन टीमों के साथ रहते हुए उन्होंने खुद को कोचिंग के रूप में स्थापित किया. केकेआर उनकी मेंटॉरशिप में 10 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी. इससे पहले केकेआर ने गंभीर के कप्तान रहते हुए 2012 और 2014 में खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT