IND vs SL : ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन और केएल राहुल, पिछले 5 सालों से विकेटकीपर की रेस में कौन है सबसे आगे? आंकड़ों ने दिखाया सच

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला और केएल राहुल ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.

Profile

Shubham Pandey

श्रीलंका दौरे पर प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और ऋषभ पंत

श्रीलंका दौरे पर प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और ऋषभ पंत

Highlights:

IND vs SL : भारत को श्रीलंका के सामने दूसरे वनडे में मिली हार

IND vs SL : ऋषभ पंत और केएल राहुल में कौन है आगे ?

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला. जबकि उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. इस रेस में पंत और राहुल के अलावा इशान किशन और संजू सैमसन भी शामिल हैं. हालांकि पिछले पांच सालों के आंकड़ें सामने आए हैं. जिससे ये साबित होता है कि कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक रनों के साथ आगे चल रहा है.

 

सबसे आगे केएल राहुल 


भारत के लिए विकेटकीपिंग की रेस में अभी भी सबसे आगे केएल राहुल ही चल रहे हैं. राहुल के नाम साल 2019 के बाद 34 वनडे मैचों में 1386 रन दर्ज हैं, जबकि इस दौरान उनका 55.44 का औसत दर्ज है. वहीं राहुल के बाद दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत का नाम शामिल है. पंत के नाम 18 वनडे मैचों में 656 रन दर्ज हैं और उनका 38.59 का औसत है. जबकि पंत के बाद तीसरे स्थान पर 11 वनडे मैचों में 420 रन इशान किशन के नाम है और चौथे स्थान पर 10 वनडे मैचों में 306 रन के साथ संजू सैमसन का नाम शामिल है. जबकि संजू सैमसन का औसत 61.20 सबसे अधिक है.


पंत की वापसी पर होंगी नजरें 


वहीं भारत के लिए विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत की दो साल बाद वापसी हुई है. साल 2022 के आखिरी में कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने आईपीएल 2024 सीजन से वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर वर्ल्ड चैंपियन भी बने. टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद अब पंत की वनडे टीम में भी वापसी हो चुकी है लेकिन श्रीलंका दौरे पर अभी तक पंत को मौका नहीं मिला है. अब देखना होगा कि सात अगस्त को होने वाले आखिरी वनडे मैच में पंत को जगह मिलती है या नहीं. वहीं संजू सैमसन और इशान किशन वनडे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'गौतम गंभीर एक बच्चे की तरह और वो घमंडी...', टीम इंडिया के हेड कोच के बचपन के गुरु ने क्यों कहा ऐसा ?

Paris Olympic, Wrestling : निशा दहिया का टूटा दिल, चोट के चलते क्वार्टरफाइनल में जीतते हुए हारी तो फूट-फूट कर रोई पहलवान, देखें Video

Paris Olympic 2024, Badminton : लक्ष्य सेन का सपना चकनाचूर, खून निकलने के बावजूद लड़ता रहा भारतीय शटलर, मलेशियाई खिलाड़ी ने जीती कांस्य की बाजी

Paris Olympic, Table Tennis : मनिका बत्रा वाली महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share