सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर जीत के साथ आगाज किया. पहले टी20 मुकाबले में भारत को 43 रन से जीत मिली. पल्लेकेले में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 213 रन का स्कोर बनाया और मेजबान टीम को 170 रन पर समेट दिया. एक समय श्रीलंकाई टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए आखिरी ओवर्स में टीम को जीत की तरफ मोड़ दिया. इस नतीजे से सूर्या काफी खुश दिखाई दिए. लेकिन उन्होंने कहा कि वह कप्तान नहीं बनना चाहते.
ADVERTISEMENT
सूर्या ने बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि टीम ने पहले टी20 में बढ़िया खेल दिखाया. रियान पराग ने स्पेशल बॉलिंग की. उनकी बॉलिंग में एक्स फैक्टर है और यही देखने को मिला. उन्होंने आईपीएल में उन्हें बॉलिंग करते हुए देखा था. सूर्या ने बैटिंग में 26 गेंद में 58 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके व दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने पावरप्ले के बाद में ओवर्स में तेजी से रन जुटाए. इस बारे में सूर्या ने कहा,
बैटिंग के लिहाज से जो सिचुएशन था उस टाइम पर वैसा टेंपो सेट किया. इतना बैटिंग है पीछे, इतना स्किल्स है लोगों का कि पता है कि अपना स्किल कभी नहीं चला तो बाकी लोग संभाल लेंगे. मैं कप्तान नहीं लीडर बनना चाहता हूं. बस यही है कि दवा से ज्यादा दुआ चलते रहे तो टाइम ऐसे ही चलता रहेगा.
सूर्या ने भारतीय फैंस को सराहा
भारतीय टीम को श्रीलंका दर्शकों का भरपूर सहयोग मिला. पहले मैच के दौरान काफी भारतीय दर्शक मौजूद रहे. सूर्या ने कहा कि इस देश में इतना सपोर्ट देखकर अच्छा लगा. यहां भारत से ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं तो ऐसा लगता है कि भारत में ही हैं. सबका सपोर्ट ऐसे ही मिलता रहे. बाकी टीम इंडिया अपना काम करती रहेगी.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, ऑलराउंडर्स की लिस्ट में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय
IND vs SL: गेंदबाजों के पीटने पर कैसा होता है सूर्यकुमार यादव का रवैया? भारतीय स्टार ऑलराउंड का नए कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा
ENG vs WI: जो रूट ने रचा इतिहास, WTC में लगातार 3 बार बौना साबित हुआ रनों का यह खास माइलस्टोन
ADVERTISEMENT