'लोग स्विच की तरह बदलते हैं', रियान पराग ने टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर जाहिर किया दिल का दर्द, बोले- मैं इससे ज्यादा नहीं सह सकता

रियान पराग को लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं.

रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं.

Story Highlights:

रियान पराग 2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.

रियान पराग ने आईपीएल 2024 में काफी रन बनाए.

रियान पराग को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. वे जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों के लिए जाने वाली टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 500 से ऊपर रन बनाए थे. इससे पहले देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने रनों की बारिश की थी. लेकिन रियान पराग के लिए पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा था. उन्हें काफी बातें सुननी पड़ी थी. उनके जश्न मनाने के तरीकों का मजाक उड़ाया गया था.

 

पराग ने एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग, निशाना बनाए जाने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोग स्विच की तरह बदल जाते हैं. पिछले साल तक कह रहे थे वे आईपीएल खेलने लायक नहीं हैं. अब वे उन्हें टीम इंडिया में चाहते हैं. पराग ने साथ ही कहा कि आदमी दर्द से सीखता है और उसकी वजह से मैच्योर होता है. उनके साथ ऐसा ही हुआ है. पराग ने कहा,

 

आसान नहीं है. लेकिन पिछले साल के बाद मैंने खुद से बात की. और इस तरह की वापसी निजी है क्योंकि मैंने वह सब झेला जिसका मैं हकदार नहीं था. हो सकता है मेरी तैयारियों में कमी रही हो, हो सकता मै कुछ चीजों में पीछे रह गया हूं लेकिन फिर मैंने अपनी तरफ से कोशिश पूरी की. मैंने सोचा कि मैं इस तरह की ट्रोलिंग का हकदार नहीं हूं लेकिन मैं क्या कर सकता था. लोग तो कहते रहेंगे. पिछले साल उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल खेलने लायक नही हूं. अब वे मुझे भारतीय टीम में चाहते हैं. इसलिए लोग स्विच की तरह बदल जाते हैं.

 

 

पराग ने समझदारी भरे खेल पर क्या कहा

 

आईपीएल 2024 में पराग के खेल में काफी परिपक्वता देखने को मिली है. उन्होंने कई मैचों में जिम्मेदारी भरी बैटिंग की. इस बदलाव के बारे में पराग ने कहा,

 

समझदारी दर्द के साथ आती है. करोड़ों लोग आईपीएल देखते हैं. जब मैं परफॉर्म नहीं करता तो बुरा लगता है. और लोग इसमें और इजाफा कर देते हैं. फैंस के विचार जुड़ जाते हैं. महान खिलाड़ियों के विचार जुड़ जाते हैं. इसलिए मुझे पता लगाना पड़ा कि क्या मतलब रखता है. एक बार जब किया तो इससे अच्छा काम हुआ. यह उम्र की बात नहीं है. यह दर्द की बात है. और इस सबसे गुजरने के बाद मुझे महसूस हुआ कि ठीक है, मैं इतना नहीं सकता. मैं वहां जाकर प्रदर्शन करूंगा.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा की मां ने शेयर की विराट कोहली-हिटमैन की फोटो, जानें इस जोड़ी के लिए क्या कहा?
T20 WC Final : हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद 26 रन के बिगड़े हालातों में हेनरिक क्लासेन को OUT करके कैसे जिताई ट्रॉफी, अब दिल का दर्द आया सामने

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share