4 दिन में ठोके 2 T20I शतक फिर भी IPL Auction में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, निराश खिलाड़ी बोला- मैं कंफ्यूज हूं कि...

इंग्लैंड से आने वाले फिल सॉल्ट पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसी टीम ने दांव नहीं लगाया जबकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय गजब की फॉर्म में चल रहा है.

Profile

Shakti Shekhawat

फिल सॉल्ट (पीछे) आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. तब मोहम्मद सिराज से उनका टकराव हुआ था.

फिल सॉल्ट (पीछे) आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. तब मोहम्मद सिराज से उनका टकराव हुआ था.

Highlights:

फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड के टी20 में लगातार शतक लगाए है.

फिल सॉल्ट आईपीएल में पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर मोटा पैसा बरसा लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो अच्छे खेल के बाद भी खाली हाथ रह गया. इंग्लैंड से आने वाले इस खिलाड़ी पर किसी ने दांव नहीं लगाया. इससे वह निराश है. इस खिलाड़ी का नाम है फिल सॉल्ट. वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और उनका प्रदर्शन ठीक रहा था. सॉल्ट 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में दाखिल हुए थे. दो बार उनका नाम पुकारा गया था लेकिन किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. नतीजा रहा कि इंग्लैंड का यह ओपनर अनसोल्ड रह गया. उनके लिए माना जा रहा था कि वह काफी डिमांड में रहेंगे. वह विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं.

 

सॉल्ट ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते हुए चार दिन के अंदर दो शतक ठोक दिए. उन्होंने यह कमाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मुकाबलों में किया. वह तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो टी20 शतक उड़ाए हैं. इसके तहत उन्होंने नाबाद 109 और 119 रन की पारियां खेली हैं. आईपीएल ऑक्शन में खाली हाथ रहने पर सॉल्ट ने कहा कि वह कंफ्यूज हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी सुबह कंफ्यूजिंग थी. मुझे उम्मीद थी कि चुन लिया जाऊंगा. पिछले साल वहां गया था और अच्छा किया था. लेकिन ऐसा होता रहता है. यह ऑक्शन की लॉटरी का हिस्सा है. मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं लेकिन ऐसा हो सकता है. आईपीएल की लिस्ट में कोई बुरा क्रिकेटर नहीं है.'

 

सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए बनाया सर्वोच्च टी20 स्कोर

 

आईपीएल ऑक्शन देखने की नर्वसनेस से बचने के लिए सॉल्ट रात में देर से सोए थे. हालांकि उनका एजेंट उन्हें लगातार अपडेट भेज रहा था. लेकिन उन पर बोली नहीं लगी और जब वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने उतरे तो यह बात उनके दिमाग में थी. उन्होंने 57 गेंद में 119 रन की पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च निजी स्कोर है. इस पारी में 10 छक्के शामिल रहे. इससे पिछले मैच में उन्होंने 56 गेंद में नाबाद 109 रन बनाए थे.

 

दिल्ली के साथ थे सॉल्ट

 

सॉल्ट को पिछले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. फिर उन्होंने नौ आईपीएल मैच खेले थे और 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी उन्हें रिलीज कर दिया गया था. दिल्ली ने इस बार उनकी बजाए वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप को चुन लिया जिनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. 

 

ये भी पढ़ें

IPL में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, धोनी की तरह करता है विस्फोटक बल्लेबाजी, जानें कौन हैं गुजरात में 3.60 करोड़ में शामिल होने वाले रॉबिन मिंज
IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी
IPL 2024: आशीष नेहरा ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बयां की सच्चाई, बोले- उसकी इच्छा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share