IPL 2024, CSK Full Squad: एमएस धोनी की सेना में ये खिलाड़ी हैं शामिल, कौन हैं सबसे महंगे प्लेयर, पर्स में कितने पैसे बचे, जानिए सब कुछ

IPL 2024, CSK Full Squad: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में छठे आईपीएल खिताब पर कब्जा करने के लिए उतरेगी. टीम के पास कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. टीम के पास बची हुई राशि 1 करोड़ रुपए है.

Profile

Neeraj Singh

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स

Highlights:

IPL 2024, CSK Full Squad: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है

IPL 2024, CSK Full Squad: चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में अब सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही हैं

CSK Squad IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. सीजन का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई का दूसरा मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है, इसके बाद 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ मुकाबला होगा. आईपीएल 2024 के शुरुआती चरण का उनका चौथा और अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा (SRH) 5 अप्रैल को हैदराबाद में होगा.

 

ऐसे में चलिए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट, सबसे ज्यादा कीमत वाला खिलाड़ी, बची रकम और स्लॉट.

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में कई खिलाड़ियों की खरीदा. इसमें 25 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं.

 

CSK Team Full list 2024

 

विकेटकीपरबैटरऑलराउंडरगेंदबाज
एमएस धोनी (कप्तान)ऋतुराज गायकवाड़मोईन अलीदीपक चाहर
डेवोन कॉनवेशेख रशीदशिवम दुबेतुषार देशपांडे
अविनाश राव अरावलीअजिंक्य रहाणेराजवर्धन हंगरगेकरमथीसा पथिराना
 समीर रिजवीरवींद्र जडेजासिमरजीत सिंह
  मिचेल सैंटनरप्रशांत सोलंकी
  अजय मंडलमहीष तिक्षणा
  निशांत सिंधुमुस्तफिजुर रहमान
  रचिन रवींद्रमुकेश चौधरी
  डेरिल मिचेल 
  शार्दुल ठाकुर 

 

 

 

 

आईपीएल 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप खिलाड़ी

 

डेरिल मिचेल - 14 करोड़ रुपये
समीर रिजवी- 8.40 करोड़
शार्दुल ठाकुर- 4 करोड़ रुपये
मुस्तफिजुर रहमान - 2 करोड़ रुपये
रचिन रवींद्र - 1.8 करोड़ रुपये
अवनीश राव अरावली - 20 लाख रुपये

 

सीएसके पर्स और स्लॉट

 

चेन्नई के पास बची हुई रकम: 1 करोड़ रुपए

चेन्नई के लिए कितने खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है: 0

विदेशी खिलाड़ी के लिए चेन्नई के पास कितने स्लॉट: 0


सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में पांच खिताब जीते हैं. फ्रेंचाइजी 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में पांच बार उपविजेता भी रही.

 

आईपीएल की जब से शुरुआत हुई है धोनी तब से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं. आईपीएल 2022 में कुछ समय के लिए टीम की कमान रवींद्र जडेजा को दी गई लेकिन बाद में धोनी ने कप्तानी के तौर पर फिर से वापसी कर ली.  धोनी इस लीग के सबसे टॉप कप्तानों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं.  धोनी आईपीएल में चेन्नई के लिए 250 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं.  साल 2016 से 2017 सीजन तक धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. धोनी ने 38.79 की औसत के साथ कुल 5082 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक हैं. वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 142 कैच और 42 स्टम्पिंग्स ली हैं.
 

ये भी पढ़ें:

अजिंक्य रहाणे ने भविष्य को लेकर कह दी बड़ी बात, रणजी ट्रॉफी जीतते ही बरस पड़े, कहा-लोगों को समझना चाहिए कि...

Ranji Trophy जीतते ही भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिरी गेंद पर विकेट के साथ करियर खत्म, इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

Ranji Trophy: मुंबई रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी चैंपियन, अजिंक्‍य रहाणे की टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराकर 8 साल का सूखा किया खत्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share