'एमएस धोनी IPL 2024 में नहीं खेलेंगे सारे मैच, लीग के बीच में लेंगे ब्रेक', दिग्‍गज बल्‍लेबाज का बड़ा बयान

MS Dhoni, IPL 2024: एमएस धोनी ने सीजन शुरू होने से ठीक पहले सीएसके की कप्‍तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी, जिसके बाद अब उनके सीजन में खेलने पर भी बड़ा बयान आया है. 

Profile

किरण सिंह

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच के बाद विराट कोहली (बाएं) और एमएस धोनी (दाएं)

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच के बाद विराट कोहली (बाएं) और एमएस धोनी (दाएं)

Highlights:

IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की कप्‍तानी सौंप दी थी

MS Dhoni, IPL 2024: एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल माना जा रहा है

MS Dhoni, IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक एक दिन पहले ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी सौंप दी. इसके बाद सीएसके ने नए कप्‍तान गायकवाड़ की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सीजन का पहला मैच भी जीत लिया. अपनी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धोनी इस मुकाबले में बतौर प्‍लेयर उतरे और विकेट के पीछे अपना कमाल जारी रखा. 

 

आईपीएल 2024 को धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है. धोनी को लेकर एक दिग्‍गज बल्‍लेबाज का ऐसा बयान वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार वो इस सीजन के सारे मैच नहीं खेलेंगे और लीग के बीच में वो ब्रेक ले लेंगे. धोनी को लेकर ऐसा वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल का कहना है. सीएसके और आरसीबी के बीच सीजन के ओपनिंग मैच से पहले गेल का ये बयान आया था. 

 

आईपीएल के बीच में धोनी का ब्रेक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व स्‍टार गेल का मानना है कि धोनी पूरे मैच नहीं खेलेंगे और वो छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं और इसी वजह से उन्‍होंने सीजन शुरू होने से पहले गायकवाड़ को कप्‍तानी सौंप दी. जियो सिनेमा पर उन्‍होंने धोनी के लिए कहा-

 

वो शायद सारे मैच नहीं खेलेंगे. टूर्नामेंट के बीच में वो शायद छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं. इसी वजह से उन्‍होंने फैसला लिया, मगर धोनी अच्‍छा करेंगे. इसे लेकर चिंता ना करें.  

 

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अनुमान पिछले सीजन से ही लगाया जा रहा है, मगर घुटने की चोट के बावजूद वो पूरा सीजन खेले थे और टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया. इतना ही नहीं उन्‍होंने पिछले सीजन इस साल वापस आने का भी फैंस से वादा किया था. 

 

ये भी पढ़ें:

CSK vs RCB: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे फाफ डुप्लेसी, कहा- CSK के इस बल्लेबाज को था फंसाने का प्लान, कार्तिक पर दिया अहम बयान

CSK vs RCB: दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी के तुरंत बाद RCB की कर दी थी हार की भविष्यवाणी, कह दिया था- 'इस मामले में दम लगा देना'

CSK vs RCB: धोनी से भिड़ा, CSK की टीम से खेला और RCB पर ढाया कहर, बांग्लादेशी गेंदबाजी का ओपनिंग मुकाबले में गेंद से बवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share