RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग ली, बटलर की जगह आया यह धुरंधर, पंजाब में भी बड़े बदलाव, देखिए Playing XI

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में दाखिल हो चुकी है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है. पंजाब किंग्स बाहर हो चुकी है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स एक बार पंजाब किंग्स को हरा चुके हैं.

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स एक बार पंजाब किंग्स को हरा चुके हैं.

Story Highlights:

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जा चुकी है लेकिन वह लगातार तीन मैच हार चुकी है.

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल के पैंदे में है और प्लेऑफ रेस से बाहर है.

RR vs PBKS: आईपीएल 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टक्कर है. इस सीजन पहली बार गुवाहाटी में मैच हो रहा है. यह राजस्थान का दूसरा होम ग्राउंड है. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. राजस्थान के लिए इस मुकाबले में जॉस बटलर उपलब्ध नहीं हैं. वे नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड चले गए. उनकी जगह इंग्लैंड के ही टॉम कोहलर कैडमोर को लिया गया है. राजस्थान ने तीन ही विदेशी प्लेइंग इलेवन में लिए हैं. सैमसन ने कहा कि डोनोवान फरेरा इंपेक्ट सब के तौर पर आएंगे.

 

पंजाब किंग्स में भी बदलाव हुए हैं. कगिसो रबाडा और लियम लिविंगस्टन इंजरी के चलते घर चले गए. ऐसे में नाथन एलिस को लाया गया है तो हरप्रीत बराड़ की भी वापसी हुई है. आशुतोष शर्मा और आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले विदवत कवरप्पा इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट में हैं.

 

RR vs PBKS IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में दाखिल हो चुकी है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है. राजस्थान ने अभी 12 मैच खेले हैं और आठ जीते हैं. इससे उलट पंजाब का खेल रहा. उसने 12 मुकाबले खेले हैं और चार ही जीते हैं. वह प्लेऑफ की रेस से बाहर है और अभी अंक तालिका में सबसे नीचे है.

 

 

RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल में कुल 27 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 16 रॉयल्स ने जीते हैं तो 11 गंवाए हैं. आखिरी पांच मैचों में राजस्थान ने चार बार जीत दर्ज की है. आईपीएल 2024 में जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई तब संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन


संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रॉवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

 

इंपैक्ट प्लेयर्स: डोनोवान फरेरा, तनुष कोटियान, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, कुलदीप सेन. 

 

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन


सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़.


इंपैक्ट प्लेयर्स: विदवत कवरप्पा, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया.

 

ये भी पढ़ें

पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, मैंने- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share