आईपीएल 2024 फुल शेड्यूल जारी हो गया. बीसीसीआई ने 8 अप्रैल से लेकर आईपीएल फाइनल (26 मई) तक का कार्यक्रम जारी किया. इससे पहले 22 फरवरी को जो शेड्यूल जारी हुआ था उसमें 21 मैच ही थे. लोक सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होने के चलते आईपीएल 2024 का शेड्यूल देरी से जारी हुआ है. इसके साथ ही यह भी सामने आ गया है कि कौनसी टीम आईपीएल 2024 में किससे कितने मैच खेलेगी. फुल शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक ही मुकाबला लीग स्टेज में होगा. मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भी एक ही मैच इस सीजन खेला जाएगा. जानिए इसकी क्या वजह है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2024 में भी 2023 सीजन की तरह ही 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. हरेक टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से दो-दो बार खेलेगी. वहीं दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक मुकाबला होगा जबकि एक टीम के साथ दो मैच होंगे. दूसरे ग्रुप की जिस एक टीम से दो मुकाबले होंगे उसका फैसला ड्रॉ के जरिए किया गया. इस बार चेन्नई और आरसीबी एक ही ग्रुप में हैं लेकिन मुंबई दूसरे ग्रुप में है. इस वजह से इन दोनों का मुंबई से एक ही मैच है.
आईपीएल 2024 की टीमों के ग्रुप
ग्रुप ए
मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स.
ग्रुप बी
चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स.
चेन्नई, मुंबई और आरसीबी दूसरे ग्रुप से किनसे खेलेंगी दो-दो मैच
चेन्नई आईपीएल 2024 में दूसरे ग्रुप की टीम लखनऊ के साथ दो मैच खेलेगी. यह मुकाबला 19 और 23 अप्रैल को खेले जाएंगे. भले ही दो ग्रुप हो लेकिन आईपीएल में पॉइंट्स टेबल एक ही रहती है. मुंबई इस सीजन दूसरे ग्रुप की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो मुकाबले खेलेगी. यह मुकाबले 24 मार्च और 6 मई को खेले जाएंगे. आरसीबी के शेड्यूल के हिसाब से वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो मैच खेलेगी जो दूसरे ग्रुप में है. ये मैच 29 मार्च और 21 अप्रैल को हैं.
ये भी पढ़ें
IPL की कहानी! इस शख्स को अमेरिका में आया था आईपीएल का आइडिया, पहले BCCI ने किया था मना फिर ऐसे पलटी बाजी
GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर बीच मैदान में बरसे बुमराह और रोहित शर्मा, कप्तान को पीठ पीछे काफी कुछ कहते आए नजर, Video से खुला बड़ा राज
GT vs MI: हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री पर फील्डिंग को भेजा तो चौंक गए रोहित शर्मा, सामने आया Video, नाइट राइडर्स का खिलाड़ी बोला- कलयुग