IPL 2023 : 'माही मार रहा है...' 1426 दिन बाद चेन्नई में बरसे धोनी, दो छक्कों से पूरे किए 5000 रन व बनाया रिकॉर्ड, देखें Video

आईपीएल करीब चार साल बाद यानि 1426 दिन चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक मैदान में वापस आया और सभी फैंस धोनी को बल्ला लेकर स्टेडियम में लंबे-लंबे छक्के मारते देखना चाहते थे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

जिसका मुझे था इंतज़ार, जिसके लिए दिल था बेक़रार, वो घड़ी आ गई, आ गई...जैसे बॉलीवुड गाने की ये पंक्ति महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दीवाने चेन्नई के फैंस पर फिट बैठती है. आईपीएल करीब चार साल बाद यानि 1426 दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक मैदान में वापस आया और सभी फैंस धोनी को बल्ला लेकर स्टेडियम में लंबे-लंबे छक्के मारते देखना चाहते थे. उनके चेहते कप्तान और थाला कहे जाने वाले धोनी ने फैंस को निराश भी नहीं किया और तीन गेंदों पर ही दो छक्के जड़कर फैंस को जिस घड़ी का चेन्नई के मैदान में वर्षों से इतंजार था. उसे समाप्त कर दिया. धोनी के छक्के देखते ही सबके के जेहन में फिर से पूरानी यादें ताजा हो गईं और फैंस नारे लगाने लगे कि माही मार रहा है. धोनी के चेन्नई के मैदान में चार साल बाद लगाए गए इन्हीं दो छक्कों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

दो छक्कों से रचा इतिहास 


दरअसल, चेन्नई के मैदान में जैसे ही धोनी बतौर कप्तान मैदान के अंदर आए थे. उसी समय से धोनी के लिए फैंस में जोश देखने को मिल रहा था. पूरे मैदान में चारों तरफ धोनी का नाम गुंजायमान हो रहा था. हालंकि धोनी टॉस हार गए और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और पारी के अंतिम ओवर में बलेबाजी करने के लिए धोनी अंदर आए. धोनी के मैदान में आते ही सभी फैंस अपनी सीट से मानो खड़े हो गए और उनका अभिवादन करने लगे. धोनी ने भी उनका दिल नहीं तोड़ा और मार्क वुड की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ डाले. जिससे पूरा स्टेडियम धोनी के छक्कों में डूब गया था. हालांकि तीसरी गेंद पर धोनी आउट हो गए और 3 गेंदों पर 12 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में उनके 5000 रन भी पूरे हो गए.

 

 

12 रन से जीती चेन्नई 


16 साल के करियर में आईपीएल के 236 मैचों में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले धोनी पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी से पहले ये मुकाम विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स भी हासिल कर चुके हैं. धोनी की तूफानी पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन तक ही पहुंच सकी और उसे 12 रनों की हार झेलनी पड़ी. चार साल बाद चेन्नई में आईपीएल की वापसी पर सीएसके ने पहला मैच जीतकर उसे यादगार बना दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : धोनी के 2011 वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स को यादगार बनाएगा मुंबई, अब माही को देगा ये खास तोहफा

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की जर्सी डग आउट पर टांगने से बीसीसीआई नाराज, आगे ऐसा न करने की मनाही

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share