IPL 2023 : धोनी के 2011 वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स को यादगार बनाएगा मुंबई, अब माही को देगा ये खास तोहफा

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दो अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धोनी ने छक्का मारकर टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी साल 1983 के बाद जिताई थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अप्रैल माह की शुरुआत में ही भारत को साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर दो अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धोनी ने छक्का मारकर टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी साल 1983 के बाद जिताई थी. धोनी के इसी सिक्स को यादगार बनाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एमसीए अब उसी जगह धोनी के लिए एक मुमेंटो बनाने की तैयारी कर रहा है. जहां पर धोनी के विनिंग सिक्स की बॉल गिरी थी. इसकी जानकारी एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने खुद दी है.

 

धोनी को किया जाएगा सम्मानित 

 

स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने कहा, "एमसीए की तीन अप्रैल को एपेक्स काउंसिल मीटिंग में प्लान बनाया गया कि धोनी को एक बेहद ही ख़ास स्मारक वह उन्हें गिफ्ट में देना चाहते हैं. एमसीए धोनी के विनिंग सिक्स से जिस जगह पर गेंद गिरी उसी जगह पर धोनी के लिए एक ख़ास मूमेंटो बनाया जाएगा. इसके लिए एमसीए चाहता है कि धोनी खुद इस जगह का उद्घाटन करें. एमसीए धोनी से इस बारे में संपर्क करेगा और जब वह 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए वह मुंबई आएंगे. उस समय धोनी को इससे सम्मानित किया जा सकता है. हालांकि प्लान का अंतिम स्वरूप धोनी की सहमती पर निर्भर करता है."

 

 

माना जा रहा है कि धोनी ने जिस जगह पर मैच के दौरान विजयी छक्का जड़ा था. उसी जगह की कुर्सी पर या फिर स्थान पर एक स्मारक बनाएगा. इसका फैसला वर्ल्ड कप जीतने की 12वीं वर्षगांठ के रूप में लिया गया है. धोनी ने श्रीलंका के नुवन कुलसेकरा के खिलाफ गगनचुम्बी छक्काजड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. इसके बाद से अभी तक टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. इस बार साल 2023 में फिर से वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. जिस पर अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कब्जा करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत की जर्सी डग आउट पर टांगने से बीसीसीआई नाराज, आगे ऐसा न करने की मनाही
IPL 2023 Points Table : CSK को पहली जीत से बड़ा फायदा तो लखनऊ को नुकसान, जानें अंकतालिका का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share