IPL 2025 से ठीक पहले BCCI ने खिलाड़ियों के परिवार को दिया झटका, ड्रेसिंग रूम में नो एंट्री, खुद की गाड़ी छोड़ अब टीम बस में करना होगा ट्रैवल

खिलाड़ियों को अब टीम बस में ट्रैवल करना होगा. वहीं किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अब ड्रेसिंग रूम में जाने की एंट्री नहीं है. इसके अलावा प्रेजेंटेशन के दौरान स्लीवलेस जर्सी नहीं पहन पाएंगे खिलाड़ी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा- रितिका और विराट अनुष्का

Highlights:

खिलाड़ियों को परिवार के सदस्य अब नहीं जा पाएंगे ड्रेसिंग रूम के भीतर

नॉन मैच डे पर भी नहीं मिलेगी एंट्री

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए नए नियम जारी किए हैं जिससे खिलाड़ियों के परिवारों को बड़ा झटका दिया है. इन नियमों के तहत अब खिलाड़ी के परिवार का कोई भी सदस्य ड्रेसिंग रूम के भीतर एंट्री नहीं कर पाएगा. वहीं जो भी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान खुद की गाड़ी से ट्रैवल करते हैं उन्हें अब टीम बस में जाना होगा. ये नियम भारतीय टीम में भी आ चुका है. 18 फरवरी को टीम मैनेजर्स के बीच में मीटिंग हुई जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियों को ई मेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी गई है. 

ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पाएंगे परिवार के सदस्य

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को अब प्रैक्टिस के लिए टीम बस में ट्रैवल करना होगा. वहीं टीमें दो बैच में ट्रैवल कर सकती है. इसके अलावा खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को भी कुछ नियम मानने हैं जिसके अनुसार ये है कि कोई भी अब प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल्स एरिया में नहीं जा सकता है. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम और थर्ड अंपायर एरिया में भी जाने की इजाजत नहीं होगी. मैच रेफरी रूम, डगआउट और मैच ऑफिशियल्स के डाइनिंग एरिया में भी एंट्री नहीं होगी. 

जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन भी परिवार का कोई भी सदस्य ड्रेसिंग रूम के भीतर नहीं जा सकता है. इससे पहले सिर्फ मैच के दिन एंट्री बंद थी. लेकिन अब सिर्फ नॉन मैच के दौरान जो स्टाफ हैं उन्हें ही एंट्री की परमिशन होगी. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि खिलाड़ियों को और उनके परिवार के सदस्यों को अलग अलग गाड़ी में ट्रैवल करना होगा और सभी टीम की प्रैक्टिस हॉस्पिटैलिटी एरिया में बैठकर देख सकते हैं. 

आईपीएल में और क्या बदलाव?

बता दें कि इसके अलावा बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल 2025 में मैच के दिनों में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट अब मेन मैदान के बाहर होंगे. इससे पहले फिजियो मैच से पहले खिलाड़ी की चोट से उबरने के लिए मुख्य मैदान का इस्तेमाल करते हैं. 

वहीं खिलाड़ियों को अब कम से कम पहले दो ओवरों के लिए और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान अपने संबंधित ऑरेंज और पर्पल कैप पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा, प्रेजेंटेशन में स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं होगी. नियम को ठीक से बताने के लिए, बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में कप्तानों के साथ एक व्यक्तिगत बैठक की व्यवस्था की है. आईपीएल 2025 22 मार्च को कोलकाता में शुरू होगा और 25 मई तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली-रोहित शर्मा का बीच मैदान कुलदीप यादव पर झल्लाए, एक साथ दोनों ने क्यों दी गाली? देखें VIDEO

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्या किया कि अंपायर को आना पड़ा बीच में, गेंदबाजी के दौरान हाथ से हटवाई टेप, जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को दिखाया आईना, कहा- दुबई में हमने जो तीन मैच खेले हैं, उन तीनों में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share