गौतम गंभीर के रास्ते पर चलेंगे KKR के नए मेंटोर ड्वेन ब्रावो या अपनाएंगे अपना तरीका, CSK का पूर्व स्टार बोला- मैंने उन्हें कई बार मैसेज...

ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर के मेंटोर हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वो गंभीर की विरासत को आगे बढ़ाएंगे लेकिन अपनी स्टाइल में.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अजिंक्य रहाणे के साथ ड्वेन ब्रावो

Highlights:

ड्वेन ब्रावो केकेआर के नए मेंटोर बने हैं

ब्रावो ने फ्रेंचाइज की तारीफ की है

कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटोर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह आईपीएल के आगामी सत्र में सफल अभियान के लिए इस फ्रेंचाइज के पूर्व रणनीतिकार की प्लानिंग के कुछ चीजों को अपनी अलग स्टाइल के साथ मिलाएंगे. गंभीर ने पिछले सीजन में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी बदौलत केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था. मौजूदा चैंपियन टीम ने आईपीएल 2025 सत्र से पहले ब्रावो की ओर रुख किया है, क्योंकि गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं.

मैं गंभीर की भूमिका का सम्मान करूंगा

ब्रावो ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हम कुछ खिलाड़ियों को टीम में बरकरार नहीं रख सके. मुझे लगता है कि गंभीर का अपना तरीका था. मेरा अपना स्टाइल है. हम दोनों अपने-अपने तरीके से सफल हैं.’’ उन्होंने यह साफ किया कि वह गंभीर की विरासत का सम्मान करते हैं, लेकिन वह इस भूमिका में अपने तरीके भी अपनाएंगे. वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने गंभीर से सलाह ली थी.

मैंने गंभीर को कई मैसेज किए हैं

ब्रावो ने आगे कहा कि, ‘‘मैंने उन्हें कई बार मैसेज भेजे हैं. मैं इन लोगों पर बहुत अधिक निर्भर रहूंगा क्योंकि उनके पास एक सफल तरीका था. यह महत्वपूर्ण है कि हम उस तरीके का पालन करें.’’ ब्रावो ने पिछले सत्र की सफलता के तरीके का अध्ययन करने और उन्हें अपनाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि टीम के मूल को बरकरार रखना जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले सत्र में उनके द्वारा की गई कुछ अच्छी चीजों को जानने की कोशिश न करना मेरे लिए निराशाजनक होगा. टीम का मूल यहीं है. यह हमारा कर्तव्य था कि हम नीलामी में जाएं और चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों की उसी टीम को वापस पाने की कोशिश करें. और हम ऐसा करने में सक्षम थे.’’ टीम ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए  पूरी ताकत झोंक दी. टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया.

ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. ऐसे में केकेआर से उनका जुड़ा आश्चर्यजनक था. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी हालांकि शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने केकेआर को लीग की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक बताया.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा

'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें