दिल्ली ने टीम इंडिया नें कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं जिसमें सबसे अहम नाम विराट कोहली का है. कोहली ने पहले भारतीय टीम की कप्तानी की और फिर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. विराट कोहली आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इस बीच दिल्ली का एक और खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल 2025 के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा ओपनर और अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले प्रियांश आर्य ने धमाका कर दिया है. प्रियांश ने 47 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
सिराज को खूब पड़े रन
प्रियांश आर्य भी 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में उनका नाम सुर्खियों में आया था. और इसकी बदौलत की ये बल्लेबाज पंजाब किंग्स का हिस्सा बना. बैटर ने गुजरात के खिलाफ डेब्यू किया और भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मजाक बना दिया.
प्रियांश आर्य ने पहले ओवर में ही सिराज पर हमला बोला. इसके बाद स्पेल के दूसरे ओवर में भी उन्होंने अनुभवी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और लगातार रन बरसाए. तीसरे ओवर में सिराज ने टांगो पर फुल लेंथ गेंद डाली लेकिन सिराज ने इसे लेग साइड में छक्के के लिए फ्लिक कर दिया.
मोहम्मद सिराज के लिए गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करना बेहद खराब रहा. इस गेंदबाजद को 4 ओवरों में 13.50 की इकॉनमी के साथ सबसे ज्यादा 54 रन पड़े. इस दौरान उन्होंने 3 वाइड गेंदे भी फेंकी.
प्रियांश आर्य के साथ ओपनिंग के लिए प्रभिसिमरन सिंह आए थे लेकिन वो 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने 42 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 97 रन ठोके. ग्लेन मैक्सवेल 0 पर आउट हुए. लेकिन अंत में शशांक सिंह ने बवाल काट दिया. इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन ठोके और टीम के स्कोर को 243 रन तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें:
शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन
ADVERTISEMENT