Ishan Kishan, IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन इशान किशन पर जमकर बोली लगी. पिछले छह सालों से रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस बल्लेबाज की राहें अब जुदा हो गई हैं. इशान किशन को आईपीएल नीलामी के दौरान 11.25 करोड़ की रकम लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने. जिसके बाद इशान किशन का पहला रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कई सालों से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले इशान किशन ने हैदराबाद की टीम से जुड़ने के बाद कहा,
हैदराबाद की अविश्वसनीय टीम में शामिल होने और इस अद्भुत फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. आप सभी और ऑरेंज आर्मी के साथ काम करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयर हूं और चलो फायर से खेलते हैं.
इशान किशन के लिए साल 2024 नहीं रहा कुछ ख़ास
इशान किशन की बात करें तो साल 2024 उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. साल 2024 के शुरुआती माह में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया से नाम वापस लेकर इशान किशन भारत वापस आ गए थे. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई तो बीसीसीआई ने उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. जबकि आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई के लिए 14 मैचों में 320 रन ही बना सके. यही कारण रहा कि मुंबई ने उनको रिटेन नहीं किया.
साल 2018 के बाद मुंबई से अलग हुए इशान किशन
अब इशान किशन साल 2018 के बाद पहली बार मुंबई से जुदा हुए और उनको पहली बार हैदराबाद की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया. इशान किशन के साथ हैदराबाद की टीम में बतौर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन भी शामिल हैं. जबकि उनकी बैटिंग में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी मौजूद है. जिससे हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आने लगी है.
ये भी पढ़ें :-