RCB vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में किया एक बदलाव, जानें दोनों टीमों में किसे मिला मौका

गुजरात टाइटंस की टीम पहले बॉलिंग कर रही है. शुभमन गिल ने टॉस जीता है. गुजरात में अरशद खान की एंट्री हुई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रजत पाटीदार और शुभमन गिल

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता है

टीम पहले बॉलिंग कर रही है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम घर पर आईपीएल 2025 सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. आरसीबी की टक्कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से हो रही है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. आरसीबी की टीम यहां अपने पहले दोनों मुकाबले जीत कर आ रही है. इसमें टीम ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.

क्या बोले दोनों कप्तान

गिल: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. हमने देखा है कि परिस्थितियां ज्यादा नहीं बदलती हैं. हम अपनी गलतियों को कम करने पर ध्यान दे रहे हैं. हम उन क्षेत्रों को ठीक करने की कोशिश करेंगे जहां इसकी जरूरत है. कगिसो व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए, इसलिए हमने अरशद खान को वापस बुलाया है.

पाटीदार: पहले गेंदबाजी करना भी ठीक रहेगा क्योंकि यह नई पिच है. यह काफी कठिन है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा. जिस तरह से खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है. हमें यह दर्शक बहुत पसंद हैं. जिस तरह से वे हमें प्यार करते हैं और हमें हमेशा जो समर्थन मिला है, वह अविश्वसनीय है. हम पुरानी टीम ही खिला रहे हैं. 

शानदार फॉर्म में कोहली

आरसीबी की टीम में विराट कोहली और फिल सॉल्ट बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड भी अपना योगदान दे रहे हैं. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या टॉप फॉर्म में हैं. 

गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो टीम का टॉप ऑर्डर मैच विजेता खिलाड़ियों से भरा पड़ा है. इसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर का नाम शामिल है. वहीं टीम में शाररुख खान, शरफेन रदरफर्ड और राहुल तेवतिया भी हैं जो अपनी आक्रामक बैटिंग से मैच पलट सकते हैं. गेंदबाजी की अगर बात करें तो इसमें राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

हेड टू हेड

आरसीबी और जीटी के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से आरसीबी ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं जीटी को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है. आईपीएल 2024 में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी थी. जहां आरसीबी ने दोनों ही मैचों पर कब्जा जमाया था. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
 

ये भी पढ़ें: 

ICC T20 रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 तो इस पायदान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानें बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share