श्रेयस अय्यर के शतक से चूकने पर प्रीती जिंटा का दिल जीतने वाला पोस्ट, पंजाब की जीत पर कहा - 97 रन की पारी...

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत से आगाज किया लेकिन उनके कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन की ही पारी खेल सके और शतक से चूक गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Preity Zinta and Shreyas Iyer

प्रीती जिंटा और श्रेयस अय्यर

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब का धमाकेदार आगाज

पंजाब किंग्स ने गुजरात को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत से आगाज किया. पंजाब ने पहले मैच में गुजरात के सामने 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने अंत तक फाइट की और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पंजाब की जीत के बीच उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रन की शानदार पारी खेली और शतक नहीं जमा सके. जिस पर अब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जिंटा ने दिल जीतने वाला पोस्ट किया है. 


श्रेयस अय्यर शतक से चूके  


श्रेयस अय्यर 97 रन पर खेल रहे थे और पारी का अंतिम ओवर बाकी थी. लेकिन शशांक सिंह ने उनको स्ट्राइक नहीं दी. जिससे अय्यर 97 पर नाबाद रहे और वह शतक पूरा नहीं कर सके. ऐसे में अय्यर को लेकर प्रीती जिंटा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत, कुछ 97 रन की पारियां हमेशा शतक से बेहतर होती हैं. श्रेयस अय्यर को सलाम, जिन्होंने शानदार क्लास और लीडरशिप के साथ आक्रामकता भी दिखाई. लेकिन जिस तरह से टीम एक यूनिट के रूप में खेली, वो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई. विजयकुमार वैशाक, प्रियांश आर्या, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह को बहुत-बहुत बधाई!

पंजाब ने 243 रन बनाने के बाद 11 रन से जीती बाजी 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर (97) और शशांक सिंह (44) की तूफानी पारी से आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा 243 रनों का टोटल बनाया. इसके जवाब में गुजरात के लिए साई सुदर्शन (74) और जोस बटलर (54) ने दमदार पारी खेली. लेकिन जीत नहीं दिला सके. पंजाब के लिए गेंदबाज में विजय कुमार वैशाक ने तीन ओवर में सिर्फ 28 रन दिए. जबकि अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :- 

न्‍यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा का बड़ा बयान, बोले- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी नजर तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share