SRH vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को दी बैटिंग, टीम में एक बदलाव, कमिंस ने चुने ये खिलाड़ी, देखिए प्लेइंग इलेवन

SRH vs LSG IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया और राजस्थान रॉयल्स को हराया. लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक विकेट की हार से हुई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

SRH vs LSG ipl 2025

Story Highlights:

आईपीएल में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अभी तक चार मुकाबले खेले गए हैं.

आईपीएल में लखनऊ ने तीन बार हैदराबाद को हराया है.

आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था.

SRH vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. लखऩऊ ने एक बदलाव किया और शाहबाज अहमद की जगह आवेश खान को शामिल किया. आवेश चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेले थे. हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.

आईपीएल में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अभी तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से तीन में लखनऊ को जीत मिली है तो एक बार हैदराबाद ने बाजी मारी है. लखनऊ ने तीन में से दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए और एक बार पहले बैटिंग करते हुए मैच जीता था. आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच एक बार मुकाबला हुआ था तब हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. आईपीएल 2025 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेला है. लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट से हार मिली थी तो हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से धूल चटाई थी.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

 

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट- सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैंपा और वियान मुल्डर.


लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन

 

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट- मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह और आकाश सिंह.

ये भी पढ़ें

‘दूसरी लीग में खेलो’, इंग्लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान, कहा- अगर पूरी कीमत नहीं मिलेगी तो...

'विराट कोहली से भिड़ना हमेशा...', CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB को चेताया, दिया ये चौंकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share