पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा ऐलान किया है. मोहम्मद रिजवान टीम के नए वनडे और टी20 कप्तान बनाए गए हैं. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. रिजवान ने बाबर आजम से कप्तानी ली है जो पहले ही लिमिटेड ओवर टीम से कप्तानी छोड़ चुके हैं. 30 साल के बाबर आजम को उस वक्त टीम का कप्तान दोबारा बनाया गया था जब उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन बाबर को दोबारा टीम का कप्तान बनाना टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ जब वेस्टइंडीज और यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वो बुरी तरह फ्लॉप रह गए.
ADVERTISEMENT
रिजवान का कप्तान के तौर पर पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा जहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी होगी. नवंबर 4 से इस सीरीज की शुरुआत होगी. 32 साल के रिजवान यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे में भी टीम की कमान संभालेंगे जिसकी शुरुआत 24 नवंबर से हो रही है.
बता दें कि रिजवान को केटेगरी ए में रिटेन किया गया है और उन्हें पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. सलमान अली आगा पाकिस्तान के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि रिजवान टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. रिजवान ने अब तक टी20 और वनडे में पाकिस्तान टीम की कप्तानी नहीं की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग जीती है जो साल 2021 में हुई थी. वहीं 2022, 2023 और 2024 में टीम रनरअप रह चुकी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह दौरा 4 से 18 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 24 नवंबर से 5 दिसंबर तके जिम्बाब्वे दौरा होगा और वहां भी तीन वनडे और तीन टी20 होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की पाकिस्तान वनडे टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की पाकिस्तान टी20 टीम
अराफात मिन्हास, बाबर आजम, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन युसूफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, उस्मान खान.
जिम्बाब्वे दौरे की पाकिस्तान वनडे टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर.
जिम्बाब्वे दौरे की पाकिस्तान टी20 टीम
अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन युसूफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर, उस्मान खान.