पिता के जन्मदिन पर चमका बेटा, साउथ अफ्रीका को किया चित, ओवर 'हैट्रिक' लेकर दिया बड़ा गिफ्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्ले से जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) छाए रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्ले से जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) छाए रहे. वहीं गेंदबाजी में मध्य प्रदेश से आने वाले आवेश खान (Avesh Khan) ने चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका (South Africa) को चारो खाने चित कर डाला. इसमें आवेश ने एक ओवर के भीतर ही तीन विकेट लेकर ओवर हैट्रिक भी चटकाई. जिससे साउथ अफ्रीका मैच में वापसी नहीं नहीं कर सकी और 169 रनों के सामने उनकी टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 87 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह आवेश ने एक ओवर में तीन विकेट लेते हुए चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैच के बाद बताया कि आज (18 जून, शुक्रवार) को उनका जन्मदिन है और इस प्रदर्शन को मैं उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.


पिता को दिया गिफ्ट 

पिता आशिक खान के जन्मदिन पर चार विकेट लेकर महफ़िल लूटने वाले आवेश ने मैच के बाद कहा, "आज मेरे पिताजी का जन्मदिन है और मैं इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं. प्लान यह था कि हम आगे गेंद डाले और स्टंप पर आक्रमण करें. पिच में दोहरा उछाल भी था. वान डर डुसेन को आउट करने के लिए मैंने फ़ाइन लेग को पीछे भेजा था. ऋषभ ने मुझे बोला था कि पटकी हुई गेंद डालने के बाद धीमी गति की गेंद डालना और उस पर मुझे दो सफलताएं मिली. एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल रहे हैं. फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी में हम अच्छा कर रहे हैं. अब हम फ़ाइनल मैच की ओर रुख़ करेंगे. जो अंतिम मैच जीतेगा, सीरीज़ उसके नाम होगी तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे." 


कार्तिक का जलवा 

वहीं मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक (55 रन) ने अपने टी20 डेब्यू के करीब 16 साल बाद पहला अर्धशतक जड़ा और उप कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी से भारत को पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 87 रनों पर ढेर हो गई और आवेश खान ने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिसमें पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रासी वान डर डुसेन, चौथी गेंद पर केशव महाराज और अंतिम गेंद पर एनरिक नॉर्खिया को पवेलियन भेजकर तीन विकेट चटकाए थे. अब सीरीज का पांचवा और अंतिम टी20 मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share