साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई 66 गेंद पर 162 रन की पारी को याद किया है. डिविलियर्स ने कहा है कि, बल्लेबाजी से पहले वो बीमार थे और सो रहे थे. वेस्टइंडीज की टीम डिविलियर्स की सबसे फेवरेट टीम है क्योंकि इसी टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 67.32 की औसत के साथ कुल 1279 रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
ठोका था इतिहास का सबसे तेज शतक
पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने उस दौरान सबसे तेज 150 रन ठोके थे. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. डिविलियर्स ने जियोसिनेमा के होम ऑफ हीरोज में कहा कि, मैच की सुबह वो बीमार थे और सो नहीं पा रहे थे. डिविलियर्स ने कोच से कहा था कि, वो एक छोटी से नींद लेने जा रहे हैं और वो वॉर्मअप नहीं कर पाएंगे.
मेरे लिए सबकुछ स्लो मोशन हो गया था: डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा था कि, हमने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जो मुकाबला खेला था. उस मुकाबले के लिए मैं काफी ज्यादा नर्वस था. हमारे लिए वो गेम जीतना बेहद जरूरी था. सुबह 3 बजे मैं बीमार पड़ गया और उस दौरान मुझे इंजेक्शन भी लगे थे. मैं सो नहीं पा रहा था. मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गया, मैंने कोच से कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं वॉर्मअप कर पाऊंगा. इसलिए मैं सोने जा रहा हूं.
डिविलियर्स ने बताया कि, बल्लेबाजी से पहले वो सो रहे थे. मुझे उस समय लग रहा था कि मैं नहीं खेल पाऊंगा. लेकिन उस दौरान जब मैं कुर्सी से उठा मेरे लिए वही सबसे बड़ी बात थी. मैं अपने आप उस दौरान खुशकिस्मत मान रहा था. इसके बाद मैंने सबकुछ पीछे छोड़ दिया, क्रीज पर गया और पहली गेंद का सामना किया. मुझे आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. मैं बस गेंद को देख रहा था और वो मुझे स्लो मोशन में दिख रही थी. मुझे उस दौरान गेंद काफी बड़ी नजर आ रही थी. मैं आधा सोया था. हर चीज धीमी हो गई थी और मैं गेम को काफी एंजॉय कर रहा था.
ये भी पढ़ें:
Nathan Lyon Injury Update : ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे नाथन लायन, एशेज सीरीज से हो सकते हैं बाहर
Kohli vs Babar : 'पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी विराट जितने बड़े नहीं...', हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?